नया साल 2021 Google Doodle: गूगल ने खास एनिमेटेड डूडल के जरिए किया नए साल 2021 के पहले दिन का स्वागत
1 जनवरी 2021 गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

January 1 New Year's Day Google Doodle: साल 2020 (Year 2020) को अलविदा कर हर किसी ने धूमधाम से नए साल का स्वागत किया है और आज नए साल 2021 का पहला (First Day of New Year) दिन है. नए साल की पूर्व संध्या (New Year's Eve) से लेकर 1 जनवरी (January 1) तक लोग एक-दूसरे को नए साल की शुभकामनाएं देते हैं और शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान किया जाता है. नए साल की पूर्व संध्या पर जैसे-जैसे मध्यरात्रि में घड़ी की सुईयां 12 पर पहुंचने लगती हैं, वैसे-वैसे नए साल का स्वागत करने की बेकरारी लोगों में बढ़ने लगती है. अब जब पूरी दुनिया में नए साल का शानदार स्वागत हो गया है तो इस अवसर पर भला सर्च इंजिन गूगल (Google) कैसे पीछे रह जाता. गूगल ने नए साल के पहले दिन का स्वागत अपने खास डूडल (Doodle) के जरिए किया है. गूगल ने नए साल के पहले दिन एक सुंदर डूडल (Google Doodle) समर्पित किया है.

1 जनवरी 2021 यानी नए साल के पहले दिन पर गूगल ने जो डूडल समर्पित किया है, उसमें पक्षी घर वाली एक घड़ी नजर आ रही है, जिसे बल्ब वाली लड़ी से सजाया गया है. इस डूडल में नजर आ रही घड़ी की सुईंयां 12 बजे पर टिकी हैं और घड़ी के नीचे साल 2021 लिखा हुआ है. पक्षी-घर वाली घड़ी से पक्षी बाहर निकला है और वह साल 2021 की शुभकामनाएं दे रहा है. गूगल इस शानदार और सुंदर डूडल के जरिए नए साल के पहले दिन को सेलिब्रेट कर रहा है. यह भी पढ़ें: New Year's Eve 2020 Google Doodle: नए साल की पूर्व संध्या 2020 का जश्न मना रहा है गूगल, बनाया ये खास डूडल

बता दें कि इससे पहले गूगल ने नए साल की पूर्व संध्या पर भी एक खास डूडल बनाकर साल 2020 के आखिरी दिन को समर्पित किया था. गूगल ने न्यू ईयर ईव के स्पेशल डूडल को बल्ब वाली लड़ी से सजाया था, साथ ही गूगल ने डूडल के सेंटर में एक पक्षी-घर वाले घड़ी का डिजाइन दिखाया. इस घड़ी के नीचे ही 2020 हुआ था, जो यह बता रहा था कि साल 2020 खत्म होने वाला है और नए साल का आगाज होने वाला है.