New Year's Eve 2020 Google Doodle: नए साल की पूर्व संध्या 2020 का जश्न मना रहा है गूगल, बनाया ये खास डूडल
न्यू ईयर ईव 2020 गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

New Year's Eve 2020 Google Doodle:  नए साल की पूर्व संध्या यानी साल 2020 के आखिरी दिन को गूगल बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. जी हां,  साल 2020 का आज आखिरी दिन है और नए साल की उलटी गिनती शुरु हो गई है. 31 दिसंबर यानी नए साल की पूर्व संध्या (New Year's Eve) पर सर्च इंजिन गूगल ने एक शानदार डूडल (Google Doodle) बनाया है. दरअसल, गूगल (Google) हर खास मौके को डूडल (Doodle) के जरिए सेलिब्रेट करता है और इसी कड़ी में गूगल ने न्यू ईयर ईव का स्पेशल डूडल (New Year's Google Doodle) बनाया है. डूडल को बल्ब वाली लड़ी से सजाया गया है, साथ ही गूगल ने डूडल के सेंटर में एक पक्षी-घर वाले घड़ी का डिजाइन दिखाया है. इस घड़ी के नीचे ही 2020 लिखा है, जो यह बता रहा है कि साल 2020 खत्म होने वाला है और नए साल का आगाज होने वाला है. डूडल के पास क्लिक करते ही अगला पेज खुलता है, जिसमें सेलिब्रेशन का एनिमेशन दिया गया है. इसके साथ ही अगले पेज पर न्यू ईयर ईव से जुड़े फैक्ट्स, आर्टिकल और जानकारियां दी गई हैं.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गूगल ने किसी खास मौके को सेलिब्रेट करने के लिए डूडल बनाया हो. दरअसल, गूगल हर खास मौके पर अपना डूडल समर्पित करता है. साल 1998 में गूगल ने अपना पहला डूडल बनाया था, तब से लेकर गूगल हर विशेष अवसर पर डूडल बनाता है. कोई त्योहार हो, खुशी का मौका हो या फिर किसी महान व्यक्ति की जयंती या पुण्यतिथि हो, गूगल सभी अवसरों को अपने डूडल के जरिए खास अंदाज में सेलिब्रेट करता है. यह भी पढ़ें: Coronavirus Tips Google Doodle: कोरोना वायरस से बचाव के लिए गूगल ने बताए हैं कुछ खास टिप्स, Stay Home Save Lives डूडल के जरिए जन जागरूकता

न्यू ईयर ईव 2020 को लेकर गूगल ने जो डूडल बनाया हैं उसमे पक्षी-घर घड़ी के अलावा हैप्पी न्यू ईयर ईव का संदेश भी है. गौरतलब है कि नए साल की पूर्व संध्या पर लोग जमकर पार्टी करते हैं, रात भर गाना-बजाना चलता है, लेकिन इस साल कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते नए साल के सेलिब्रेशन की रौनक फीकी रहने वाली है. लोग कोविड-19 गाइडलाइंस का पालन करते हुए नए साल का जश्न मनाने की तैयारी में है और आने वाले इस साल में हर किसी को उम्मीद है कि यह महामारी जड़ से खत्म हो जाए. आप सभी को नए साल की ढेरों शुभकामनाएं.