ट्रूकॉलर (Truecaller) की एक रिपोर्ट ने पुष्टि की है कि भारत स्पैम कॉल (Spam Call in India) और मैसेज से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले देशों में से एक है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल भारत में सिर्फ एक स्पैमर द्वारा 202 मिलियन से अधिक स्पैम कॉल किए गए. WhatsApp में आया नया प्राइवेसी अपडेट, अब अज्ञात शख्स नहीं देख सकेगा आपका ऑनलाइन स्टेटस और लास्ट सीन
TrueCaller के मुताबिक एक फोन नंबर से हर दिन लगभग 6 लाख 64 हजार लोगों को कॉल के जरिए परेशान किया गया. इस स्पैमर ने हर घंटे 27 हजार लोगों को स्पैम कॉल करके परेशान किया है. ट्रू कॉलर की टॉप-20 मोस्ट स्पैम्ड कंट्रीज की लिस्ट में भारत 9वें नंबर से चौथे नंबर पर आ गया है. भारत में सभी स्पैम का बड़ा हिस्सा 93.5% - सेल्स या टेलीमार्केटिंग कॉल थीं.
ट्रू कॉलर काफी पॉपुलर ऐप है, जो अनचाहे कॉल और स्पैम पर नजर रखती है और उन्हें ब्लॉक भी करती है. कंपनी ने इस साल के लिए ग्लोबल स्पैम रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट मे कहा गया है कि स्पैम कॉल्स में सबसे पॉपुलर स्कैम KYC और OTP से ही जुड़ा होता है. यानी यूजर्स से या तो KYC कराने के लिए उनकी डिटेल्स मांगी जाती है या फिर उनसे OTP बताने को कहा जाता है. लोगों को रिजर्व बैंक के नाम से भी कॉल्स आती है.
किस देश में सबसे ज्यादा स्पैम कॉल
सबसे ज्यादा स्पैम कॉल ब्राजील में आते है, इसलिए ब्राजील इस लिस्ट में टॉप पर है. ब्राजील में हर महीने हर यूजर के पास लगभग 33 स्पैम कॉल्स आते हैं. वहीं दूसरे नंबर पर Peru है जहां हर महीने यूजर्स के पास लगभग 18 स्पैम कॉल्स आते हैं.