Jammu & Kashmir Fire: जम्मू- कश्मीर के कठुआ जिले के शिवानगर क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ. यहां रात के अंधेरे एक घर में अचानक आग लगने से 6 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार घर में 10 लोग सो रहे थे, जिनमें से 6 लोगों की दम घुटने से उनकी जान चली गई. मृतक में जम्मू-कश्मीर पुलिस से रिटायर DSP भी शामिल हैं. उनके परिवार के ही लोगों की जान गई है. यह भी पढ़े: Worli Fire Video: मुंबई के वर्ली स्थित पूनम चैंबर इमारत में लगी आग, फायर ब्रिगेड की गाडियां मौके पर मौजूद, जायजा लेने आदित्य ठाकरे पहुंचे
4 लोग गंभीर रूप से घायल
कठुआ जीएमसी के प्रिंसिपल, एसके अत्री ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा एक सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराए के मकान में हुआ, जहां आग लग गई थी.
हादसे के समय घर में कुल 10 लोग मौजूद थे. इनमें से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हुए हैं। प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि मौत का कारण दम घुटना है,
कठुआ में घर में आग लगने से 6 की मौत
#WATCH | Kathua, J&K | Six died and four injured as a fire broke out at a house in Shiva Nagar. pic.twitter.com/aLXLWcnVLH
— ANI (@ANI) December 18, 2024
आग लगने के कारण की जांच जारी
आग लगने की सूचना स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड को मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. फिलहाल आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है.
मुख्यमंत्री ने व्यक्त की संवेदना
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है और घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.