नई दिल्ली: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (NASA) के साथ नेशनल ओशिएनिक एंड एटमॉस्फियरिक एडमिनिस्ट्रेशन (National Oceanic and Atmospheric Administration) के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि सूर्य (Sun) का 25वां सोलर साइकिल शुरू हो गया है. इसके चलते सूर्य में अब तेज सौर तूफान आ सकता है. इसके अलावा बताया गया है कि सूर्य की गतिविधियां बढ़ रहीं हैं जिसके मुताबिक देखा जाए तो सूर्य पिछले कई महीनों से मद्धम था. उसकी रोशनी मध्यम पड़ गई थी. उसकी सतह पर किसी तरह की हलचल नहीं हो रही थी. अब निकट आने वाले भविष्य में काफी ज्यादा हलचल देखने को मिलेगी.
इस बारे में नासा में काम करने वाली एक वैज्ञानिक लिका गुहाठकुरता के मुताबिक हाल ही में एक तेज कोरोनियल लहर यानि सतह से उठने वाली सौर लपट दिखाई दी थी. इसके साथ एक बड़ा सा काला धब्बा जो इस बात को बताता है कि सूरज ने अपना नया साइकिल शुरू कर दिया है. अब वह तेज रोशनी, आग की लपटें, तेज ऊर्जा, सौर तत्व इत्यादि अंतरिक्ष में फेंकेगा. यह सामान्य प्रक्रिया है जब भी सूरज मद्धम पड़ता है तो कुछ महीनों या सालों बाद उसमें तेज सक्रियता आती है.
नासा से पहले जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यटू के अनुसार सूर्य धरती का इकलौता ऊर्जा स्रोत है, लेकिन पिछले 9 हजार साल से ये लगातार कमजोर होता जा रहा है. इसकी चमक कम हो रही है. वैज्ञानिकों ने बताया है कि हमारी आकाशगंगा में मौजूद सूरज जैसे अन्य तारों की तुलना में अपने सूरज की चमक फीकी पड़ रही है.
वैज्ञानिक अभी तक यह नहीं जान पाए हैं कि कहीं ये किसी तूफान से पहले की शांति तो नहीं है. सूरज और उसके जैसे अन्य तारों का अध्ययन उनकी उम्र, चमक और रोटेशन के आधार पर की गई है. पिछले 9 हजार साल में इसकी चमक में पांच गुना की कमी आई है.