वाशिंगटन: जल्द ही आपको एक गुड न्यूज मिल सकती है. दरअसल अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा धातु खोज निकाला है जिससे आपके स्मार्टफोन की कीमत में भारी कमी आ सकती है. इस धातु की खासियत जानकर आप दांतों तले उंगली दबा लेंगे. वैज्ञानिकों का दावा है कि यह नई धातु दुनिया की सबसे कम घिसने वाली धातुओं में से एक है. यह स्टील से 100 गुना ज्यादा टिकाऊ है. और अगर इस धातु का टायर बनाया गया तो वह पृथ्वी के लगभग 500 चक्कर लगाने के बाद ही घिसेगा.
हीरे और नीलम जैसी खूबी रखनेवाला यह धातु अमेरिका की सैंडिया नैशनल लैबोरट्रीज में बनाया गया है. वैज्ञानिकों ने इसे गोल्ड और प्लैटिनम को एक साथ मिलाकर तैयार किया है. इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस धातु को बहुत लंबे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है. क्योकि इसके घिसने की गति बहुत कम है.
आपकों बता दें कि इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों में घिसावट को रोकने के लिए गोल्ड या अन्य महंगे धातुओं की परत लगाई जाती है. जिसकी वजह से सामान की कीमत कुछ अधिक बढ़ जाती है. लेकिन इस नई धातु की घिसने की गति धीमी होने के साथ साथ यह गोल्ड या अन्य इस प्रकार के धातुओं की तुलना में काफी सस्ती है.
इसलिए यह ना केवल इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों की बनाने की लागत को कम करेगा बल्कि सामान की लाईफ भी बढ़ा देता. वैज्ञानिकों का दावा है कि इस नई धातु को हर आकार-प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामानो पर लगाया जा सकता है.