Rewa Raod Accident: एमपी में 24 घंटे में दूसरा बड़ा हादसा, रीवा में ऑटो पर ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 4 घायल; VIDEO
(Photo Credits ANI)

Rewa Raod Accident: मध्य प्रदेश में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. झाबुआ जिले में मंगलवार को हुए भीषण सड़क हादसे के महज 24 घंटे के भीतर प्रदेश में एक और बड़ा हादसा हो गया है। यह दूसरा हादसा रीवा जिले के नेशनल हाईवे-30 पर हुआ, जहां एक अनियंत्रित ट्रक लुढ़क कर ऑटो पर पलट गया. इस दर्दनाक हादसे में 4 तीर्थयात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सभी तीर्थयात्री प्रयागराज में गंगा स्नान कर वापस लौट रहे थे.

ऑटो के उड़े परखच्चे

 जानकारी के अनुसार, ऑटो में कुल 8 तीर्थयात्री सवार थे. घटना इतनी भयावह थी कि ट्रक के ऑटो पर गिरने की वजह से परखच्चे उड़ गए. मृतकों में सभी तीर्थयात्री बताए जा रहे हैं, जो नईगढ़ी (मऊगंज जिला) के निवासी थे. वहीं, ट्रक प्रयागराज से रीवा की ओर आ रहा था.

रीवा में ऑटो पर ट्रक पलटने से एक ही परिवार के 4 की मौत

पुलिस मौके पर, जांच शुरू

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, जिसमें यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर की लापरवाही, तेज़ रफ्तार या तकनीकी खराबी के कारण हुआ.

 मृतकों और घायलों की पहचान जारी

फिलहाल मृतकों और घायलों की पहचान की प्रक्रिया जारी है. सभी घायलों को नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रशासन की ओर से राहत और सहायता कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं.