Asteroid Near Earth: अंतरिक्ष में होने वाली खगोलीय घटनाओं के प्रति इंसान आज से ही नहीं, बल्कि हजारों सालों से उत्सुक रहा है. धरती के आसपास हर समय कोई न कोई विचित्र खगोलीय घटना होती है. पृथ्वी के आसपास से रोजाना वैसे तो हजारों Asteroid गुजरते हैं, लेकिन आज 13 सितंबर को एक ताजमहल के आकार से भी विशाल उल्का पिंड धरती के पास से गुजरने (Asteroid Headed For Earth) वाला है. Blue Origin Rocket Crash Video: लिफ्टऑफ के तुरंत बाद अनक्रूड ब्लू ओरिजिन रॉकेट क्रैश, पेलोड कैप्सूल वापस पृथ्वी पर लौटा
वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि आज यह एस्टेरॉयड पृथ्वी के बेहद पास आ सकता है, हालांकि इस बात की संभावना कम है कि यह धरती के वातावरण में प्रवेश करेगा. फिर भी एहतियातन सभी को अलर्ट किया जा रहा है.
An #asteroid called 2008 RW as big as 310 feet (size of a building) is moving towards Earth at high speed. Here is all you need to know. https://t.co/1UA3QXV2ih
— Hindustan Times Tech (@HTTech) September 10, 2022
खगोल वैज्ञानिकों ने इस विशाल Asteroid का नाम 2008 RW बताया है. यह विशाल अंतरिक्ष चट्टान तीन या चार साल में एक बार ही पृथ्वी के करीब आती है, लेकिन इस बार यह पृथ्वी की कक्षा के काफी करीब रहने वाला है.
कब होगा ज्यादा खतरा
खगोल वैज्ञानिकों के मुताबिक 13 सितंबर को दोपहर 1:50 बजे धरती की कक्षा के करीब से गुजरेगा. यह पृथ्वी से लगभग 6.7 मिलियन किलोमीटर की दूरी से यात्रा करके आ रहा है, जो पृथ्वी के गुरुत्वाकर्षण के चलते धरती के बेहद करीब आ सकता है. यह इतना करीब होगा कि इसे नासा की निगरानी सूची में रखा गया है. इस क्षुद्रग्रह 2008 आरडब्ल्यू को 02 सितंबर, 2008 को खोजा गया था. यह 1023 दिनों में सूर्य के चारों ओर एक परिक्रमा करता है.