Jupiter & Saturn ‘Great’ Conjunction 2020 NASA Live Streaming: क्रिसमस स्टार के रूप में मिलेंगे बृहस्पति और शनि,  इस आकाशीय घटना को ऐसे देखें लाइव
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: unsplash.com)

Jupiter & Saturn ‘Great’ Conjunction 2020 NASA Live Streaming: साल 2020 में पूरा विश्व कई असाधारण खगोलीय घटनाओं का साक्षी रहा है. उल्का वर्ष (Meteor showers), ग्रह संयोग (planetary conjunctions), ग्रहण (eclipses), पूर्णिमा (full moon) जैसी कुछ खगोलीय घटनाओं ने हर किसी को रोमांचित किया है. इन अद्भुत आकाशीय घटनाओं के बाद अब हमारे सौर मंडल में स्थित ग्रहों में दो सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति (Jupiter) और शनि (Saturn) साल 2020 की सबसे लंबी रात यानी 21 दिसंबर को करीब 800 साल बाद एक बार फिर से मिलेंगे. बताया जाता है कि इससे पहले बृहस्पति और शनि का मिलन 1226 में हुआ था. ये दोनों ग्रह एक-दूसरे के काफी करीब आ गए हैं. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (National Aeronautics and Space Administration) यानी नासा (NASA) के अनुसार, इन दोनों ग्रहों का संयोजन (Jupiter & Saturn ‘Great’ Conjunction) एक सिक्के के समान मोटाई का होगा. इस अद्भुत आकाशीय घटना को क्रिसमस स्टार (Christmas Star) या बेथलहम का सितारा (Star of Bethlehem) भी कहा जाता है, क्योंकि क्रिसमस भी बेहद करीब है.

21 दिसंबर 2020 को क्रिसमस स्टार के रूप में नजर आने वाले बृहस्पति और शनि को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि इस दुर्लभ खगोलीय घटना को कैसे और कहां देखना है? तो हम आपको बता दें कि नासा बृहस्पति और शनि के इस महान संयोजन की एक लाइव स्ट्रीमिंग की मेजबानी कर रहा है.

यहां देखें लाइव

अगर आप एक स्टारगेजर हैं तो आपने ध्यान दिया होगा कि बृहस्पति और शनि गर्मियों से एक-दूसरे के करीब आ रहे हैं और रात के समय आसमान में वे नजर भी आ रहे हैं. नासा के अनुसार, 16 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच ये दोनों ग्रह एक-दूसरे के बेहद करीब होंगे. इस साल की यह घटना बहुत दुर्लभ है, क्योंकि करीब 400 साल बाद ये एक-दूसरे के करीब से गुजरे हैं और लगभग 800 साल बाद शनि और बृहस्पति का संयोजन हो रहा है. इस अद्भुत आकाशीय घटना की दुनिया साक्षी बनेगी. यह भी पढ़ें: Christmas Star के रूप में 21 दिसंबर को 800 साल बाद फिर से मिलेंगे बृहस्पति और शनि, जानें इस दुर्लभ खगोलीय घटना से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें

21 दिसंबर की रात बृहस्पति और शनि दोनों एक डबल ग्रह की तरह दिखेंगे. यह महान संयोजन दुनिया भर में दिखाई देगा. इसे दूरबीन से देखा जा सकता है. नासा इस आकाशीय घटना का लाइव स्ट्रीमिंग करेगा. बहरहाल, बृहस्पति और शनि के इस संयोजन को मिस न करें, क्योंकि अगर आप इस खगोलीय घटना को देखने का मौका गंवा देते हैं तो आपको 15 मार्च 2080 तक इंतजार करना होगा. अगर मौसम के कारण आप आसमान में स्पष्ट रूप से इस नजारे को देखने में असमर्थ हैं तो विभिन्न प्लेटफॉर्मों द्वारा होस्ट की जाने वाली लाइव स्ट्रीमिंग का विकल्प चुनें.