नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत (India) और स्पेन (Spain) के बीच खगोल विज्ञान के क्षेत्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी सहयोग को विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) (MOU) पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी है. एमओयू के तहत की जाने वाली गतिविधियों से नए वैज्ञानिक परिणाम, नई प्रौद्योगिकियां, क्षमता वृद्धि के साथ वैज्ञानिक संपर्क एवं प्रशिक्षण और संयुक्त विकास परियोजनाएं शामिल होंगी.
भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान (आईआईए) (IIA), बेंगलुरू (Bengaluru) और स्पेन (Spain) के इंस्टीट्यूटो डी एस्ट्रोफिजिका डी कानरियास (Instituto Astrophisyco Di Canriyas) (आईएसी) (IAC) और ग्रानटिकान, एस.ए. (जीटीसी) A. S. (GCT), स्पेन (Spain) के बीच खगोल विज्ञान में वैज्ञानिक और तकनीकी सहयोग विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए जाएंगे.
यह भी पढ़े: भारत और स्पेन ने सुधार और द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग बढ़ाने के अवसरों पर चर्चा की.
इस समझौता ज्ञापन के तहत संयुक्त शोध परियोजनाएं, प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्मेलन, संगोष्ठी आदि सभी पात्र वैज्ञानिकों, छात्रों और तकनीकीविदों के लिए खुले होंगे और वैज्ञानिक प्रतिभा तथा अनुभव ही इसके निर्धारण का मानक होगा.
इस प्रकार की साझेदारी में वर्गीकृत दूरबीन प्रौद्योगिकी के विकास के साथ-साथ रोबोटिक टेलिस्कोप का विकास एवं भविष्य में अन्य महत्वपूर्ण सहयोग शामिल हैं.