नई दिल्ली, 17 दिसंबर. इसरो (ISRO) यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) टेक्नोलॉजी की दुनिया में नए मुकाम हासिल करता रहता है इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता है. इसी कड़ी में इसरो ने अंतरिक्ष में एक बड़ी उपलब्धि फिर हासिल की है. बताना चाहते हैं कि इसरो ने आज श्रीहरिकोटा (Sriharikota) के सतीश धवन (Sathish Dhawan) अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी 50 (ISRO PSLV-C50 Rocket) को प्रक्षेपित कर दिया है. जिसके चलते संचार उपग्रह सीएमएस-01 (CMS-01) को अंतरिक्ष में भेज दिया है.
बता दें कि यह हर भारतीय के लिए एक गौरव की बात है.इसके साथ ही सीएमएस-01 देश का 42वां संचार उपग्रह बताया जा रहा है. इसके लॉन्चिंग से जुड़ी खबरें आज सुबह से चर्चा में थी. इससे टेलीकम्यूनिकेशन सेवाओं और पिक्चर क्वालिटी में सुधार देखने को मिलेगा. यह भी पढ़ें-ISRO PSLV-C50 Rocket Launch Live Streaming: एक बार फिर अंतरिक्ष में इतिहास रचने को तैयार इसरो, संचार उपग्रह की लॉन्चिंग को यहां देखें लाइव
इसरो का ट्वीट-
#PSLVC50 lifts off successfully from Satish Dhawan Space Centre, Sriharikota#ISRO #CMS01 pic.twitter.com/9uCQIHIapo
— ISRO (@isro) December 17, 2020
गौर हो कि कोरोना संकट के बीच इसरो की तरफ से यह दूसरा मिशन है. यह संचार उपग्रह एक्सटेंडेड सी बैंड सेवा को मुहैया कराएगा इसे ध्यान में रखकर बनाया गया है. इसे लॉन्च करने के सही समय का इंतजार इसरो कई दिनों से कर रही थी. क्योंकि पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में दो तूफान आए थे. सीएमएस-01 का जीवनकाल साल वर्षों का होगा ऐसी खबर है.