ISRO PSLV-C50 Rocket Launch Live Streaming: एक बार फिर अंतरिक्ष में इतिहास रचने को तैयार इसरो, संचार उपग्रह की लॉन्चिंग को यहां देखें लाइव
PSLV-C50 (Photo Credits: Twitter)

ISRO PSLV-C50 Rocket Launch Live Streaming: इसरो (ISRO) यानी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (Indian Space Research Organisation) तकनीक की दुनिया में आए दिन नए आयाम छू रहा है. अब एक बार फिर इसरो अंतरिक्ष में नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है. इसरो आज श्रीहरिकोटा (Sriharikota) के सतीश धवन (Sathish Dhawan) अंतरिक्ष केंद्र से पीएसएलवी-सी 50 (ISRO PSLV-C50 Rocket) को प्रक्षेपित करेगा, जिसके जरिए संचार उपग्रह सीएमएस-01 (CMS-01) को अंतरिक्ष भेजा जाएगा. इसरो के मुताबिक पीएसएलवी का 52वां मिशन पीएसएलवी-सी 50 श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के द्वितीय प्रक्षेपण पैड से संचार उपग्रह सीएमएस-01 का प्रक्षेपण करेगा. बता दें कि सीएमएस-01 देश का 42वां संचार उपग्रह है. बताया जा रहा है कि पीएसएलवी-सी 50 को आज दोपहर 3:41 बजे लॉन्च किया जाएगा.

संचार उपग्रह सीएमएस-01 को एक्सटेंडेड सी बैंड में सर्विस मुहैया कराने के मकसद से तैयार किया गया है. इससे टेलीकम्युनिकेशन सेवाओं में सुधार आएगा और टीवी चैनलों की पिक्चर क्वालिटी बेहतर होने के साथ ही सरकार को आपदा प्रबंधन के दौरान भी मदद मिलेगी. बता दें कि साल 2011 में लॉन्च किए गए सैटेलाइट जीसैट-2 टेलीकम्युनिकेशन सैटेलाइट की जगह सीएमएस-01 लेगा, जो अगले सात साल तक सेवा देगा. अगर आप इसरों के पीएसएलवी-सी50 रॉकेट लॉन्च को ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो आप इसे इसरो के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए देख सकते हैं.

पीएसएलवी-सी50 रॉकेट लॉन्च यहां देखें लाइव

गौरतलब है कि साल 2020 के दूसरे और आखिरी लॉन्च के लिए इसरो को कई दिनों से इंतजार था. बताया जाता है कि बीते दिनों बंगाल की खाड़ी में दो तूफान देखे गए, जिसके कारण भारी बारिश और तूफान की वजह से इसरो मौसम के ठीक होने का इंतजार कर रहा था, लेकिन अब इसरो का इंतजार खत्म हो गया है और आज दोपहर इसरो पीएसएलवी-सी50 रॉकेट लॉन्च करके अंतरिक्ष में एक और नया इतिहास रचेगा. बहरहाल, इस साल कोरोना के कारण करीब 10 लॉन्च प्रभावित हुए हैं.