अगर आप एक शानदार स्मार्टफोन की तलाश में हैं तो ये खबर खासतौर से आपके लिए ही है. जी हां, मोबाइल निर्माता कंपनी सैमसंग की गैलेक्सी एस10 सीरीज से पर्दा उठने की खबर सामने आ रही है. टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक इस स्मार्टफोन में स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 10 मेगापिक्सल के सेल्फी सेंसर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट दिया जा रहा है. इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी एस10 में सुरक्षा के लिहाज से इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए जाने की बात सामने आई है.
4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट
टेक रिपार्ट्स के मुताबिक एस 10 सीरीज़ में नए सुपर एमोलेड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा जो 10-बिट कलर प्रोसेसिंग को सपोर्ट करेगी. इतना ही नहीं आपको बता दें कि गैलेक्सी एस10 में 10 मेगापिक्सल का सेल्फी सेंसर के साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट, डुअल पिक्सल ऑटोफोकस तकनीक और 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट दिया जाएगा. इसके साथ-साथ बैटरी की समस्या का ध्यान रखते हुए इसमें 4,100 एमएएच की बैटरी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: सैमसंग का नए साल पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा, इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर मिल रही है भारी छूट
सैमसंग गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ की तस्वीरें लीक
बताया जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एस10 और गैलेक्सी एस10+ की कुछ कथित तस्वीरें लीक की गई थी. तस्वीरों से इस बात का पता चला था कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा. हालांकि, जिस पोस्ट में इसका दावा किया गया था, अब उसे सोशल मीडिया से हटा दिया गया है.
सोशल मीडिया पर लीक हुई जानकारी से पता चला है कि फोन में 5.8 इंच का इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले पैनल होगा. सेल्फी सेंसर के छेद का व्यास 0.5 मिलीमीटर होगा. मसलन, इस स्मार्टफोन के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ इसकी लांन्चिंग औऱ खूबियों को लेकर खूब चर्चा हो रही है. अब देखना होगा कि बाजार में उतरने के बाद इसे कितना पसंद किया जाता है.