Samsung Galaxy S10+ Lite की कीमत हुई लीक, 20 फरवरी को होगा लॉन्च
प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: Samsung Galaxy S10, Galaxy S10+ और Galaxy S10E उर्फ Galaxy S10 Lite स्मार्टफोन 20 फरवरी को लॉन्च किया जाना है. लेकिन खबरों की माने तो आधिकारिक लॉन्च (Launch) से पहले ही एक बार फिर सैमसंग गैलेक्सी एस10, गैलेक्सी एस10+ और गैलेक्सी एस10ई उर्फ गैलेक्सी एस10 लाइट की कीमतें लोगों के बीच लीक हो गई हैं. बता दें कि हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी एस10 सीरीज़ की कीमतें नीदरलैण्ड मार्केट में क्या होगी, इस बात की जानकारी लीक हुई है.

बता दें कि टिप्स्टर इशान अग्रवाल ने शुक्रवार को Galaxy S10E, Galaxy S10 और Galaxy S10+ की नीदरलैण्ड मार्केट में कीमत क्या होगी, इस बात की जानकारी दी थी. उनके द्वारा पोस्ट किए स्क्रीनशॉट के अनुसार , Galaxy S10E के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 749 यूरो हो सकती है. हैंडसेट को येलो, प्रिज्म ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट रंग में लॉन्च किया जा सकता है. यह भी पढ़े: सैमसंग ने चार कैमरों के साथ गैलेक्सी ए9 स्मार्टफोन भारत में किया लांच, जानें खास फीचर्स और कीमत

Galaxy S10 के 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 यूरो (लगभग 73,500 रुपये) हो सकती है. यह मॉडल ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और ब्लू रंग में उतारा जा सकता है. वहीं, इसके 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,149 यूरो (लगभग 93,900 रुपये) हो सकती है. सैमसंग गैलेक्सी एस10 के इस मॉडल को प्रिज्म ब्लैक, ग्रीन, पर्ल व्हाइट और ब्लू रंग में उतारा जा सकता है. यह भी पढ़े: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया 3 रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A7 (2018), कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप

लीक जानकारी के अनुसार क्या होगी कीमत

लीक स्क्रीनशॉट से जो मालूम पड़ा है उसके मुताबिक Samsung Galaxy S10+ के 3 वेरिएंट होंगे. इसके 6 जीबी रैम/ 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 999 यूरो हो सकती है और इसे ब्लैक, ग्रीन, व्हाइट और ब्लू रंग में उतारा जा सकता है. इसके 8 जीबी रैम/ 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 1,249 यूरो (लगभग 1,02,100 रुपये) हो सकती है और इस मॉडल को प्रिज्म ब्लैक रंग में लॉन्च किया जा सकता है. इसका प्रीमियम वेरिएंट 12 जीबी रैम/ 1 टीबी स्टोरेज के साथ आ सकता है और इसका कीमत 1,499 यूरो (लगभग 1,22,600 रुपये) हो सकती है.