अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. जी हां Samsung Galaxy M30 भारत में 27 फरवरी को लॉन्च होने जा रहा है. दरसल इसकी जानकारी सैमसंग ने खुद आधिकारिक तौर पर दी है. कंपनी ने जानकारी देते हुए बताया कि गैलेक्सी एम सीरीज का अगला फोन सैमसंग गैलेक्सी एम30 इनफिनिटी यू डिस्प्ले के साथ आएगा.
गौरतलब है कि बीते महीने Galaxy M10 और Galaxy M20 इनफिनिटीवी डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुए थे. इतना ही नहीं इसके अलावा नए मॉडल में सुपर एमोलेड पैनल होगा, जबकि सैमसंग गैलेक्सी एम10 और सैमसंग गैलेक्सी एम20 एलसीडी पैनल से लैस है. कंपनी ने Galaxy M30 ने डिस्प्लेसाइज के बारे में भी बताया.
यह भी पढ़ें- सैमसंग ने चार कैमरों के साथ गैलेक्सी ए9 स्मार्टफोन भारत में किया लांच, जानें खास फीचर्स और कीमत
कंपनी के मुताबिक, Samsung Galaxy M30 में 6.4 इंच का फुल-एचडी+सुपर एमोलेड पैनल होगा. यह इनफिनिटी यू डिस्प्ले डिजाइन के साथ आएगा. आपको बता दें कि गैलेक्सी एम30 में पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे होंगे. इसके अलावा पिछले हिस्से पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी होगा. नए मॉडल को अमेजन इंडिया और सैमसंग इंडियाई-स्टोर पर बेचे जाने की उम्मीद है.
टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, Galaxy M30 के स्पेसिफिकेशन क्या होंगे अभी इस बात खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि एक पुरानी रिपोर्ट में दावा किया गया था कि सैमसंग गैलेक्सी एम30 स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और फुल-एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा. सैमसंग गैलेक्सी एम20 की तरह Samsung Galaxy M30 में5,000 एमएएच की बैटरी होगी. नए सैमसंग फोन ग्रेडिएंट फिनिश से भी लैस होगा. इसके ब्लू और ब्लैक कलरवेरिएंट होंगे. 159x75.1x8.4 मिलीमीटर डाइमेंशन और 175 ग्राम वजन होगा. माना जा रहा है कि सैमसंग गैलेक्सी एम30 का 4 जीबी रैम + 64जीबी इनबिल्ट स्टोरेज वेरिएंट होगा. मसलन, अब देखना होगा कि सैमसंग का ये स्मार्टफोन लोगों को कितना पसंद आता है.