
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदे का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर खास तौर से आपके लिए ही है. जी हां, आपको बता दें कि सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी एम10 (Samsung Galaxy M10) और एम 20 (M20) स्मार्टफोन को बाजार में पेश किया है. टेक जगत के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक, इसकी पेशकश के दौरान खासतौर से युवाओं का ध्यान रखा गया है. दरअसल, युवाओं की पसंद को देखते हुए कंपनी ने इसमें फीचर्स दिए हुए हैं.
सैमसंग गैलेक्सी एम10 और गैलेक्सी एम20 इनफिनिटी वी डिस्प्ले पैनल (Infinity V display panel) और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. इन स्मार्टफोन में फेस अनलॉक फीचर भी दिया जा रहा है. इतना ही नहीं गैमिंग को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी है. गैलेक्सी एम10 और एम20 की बिक्री 5 फरवरी से अमेज़न इंडिया और सैमसंग इंडिया ई-स्टोर पर शुरू होगी. इस बिक्री में भले ही अभी कुछ दिनों का समय बाकी हो लेकिन यह स्मार्टफोन अपनी खूबियों के चलते सोशल मीडिया पर खूब चर्चा का विषय बना हुआ है.
सैमसंग गैलेक्सी एम10 और एम20 स्पेसिफिकेशन
यह डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर आधारित सैमसंग एक्सपीरियंस 9.5 पर चलेगा. टेक जगत के मुताबिक इसमें 6.22 इंच का एचडी+ (720x1520 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले दिया जा रहा है. इतना ही नहीं इसका आस्पेक्ट रेशियो भी 19.5:9 है. ग्राफिक्स के लिए माली जी71 जीपीयू इंटीग्रेटेड है. रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के दो वेरिएंट हैं- 2 जीबी रैम के साथ 16 जीबी स्टोरेज और 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज.
दोनों ही वेरिएंट 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करेंगे. वहीं अगर इसके कैमरे की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसमें दो रियर कैमरे हैं. प्राइमरी सेंसर 13 मेगापिक्सल (एफ/ 1.9 अपर्चर) का है. इसके साथ 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. इसका अपर्चर एफ/ 2.2 है. सेल्फी के लिए फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का कैमरा है.
इसके अलावा अगर गैलेक्सी एम20 की खूबियों की बात की जाए तो आपको बता दें कि इसमें 6.3 इंच का फुल-एचडी+ (1080X2340 पिक्सल) टीएफटी डिस्प्ले है. इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है. यह फोन ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 7904 प्रोसेसर और माली जी71 जीपीयू से लैस है. रैम और स्टोरेज पर आधारित इस फोन के भी दो वेरिएंट हैं- 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज.
यह भी पढ़ें: सैमसंग का नए साल पर ग्राहकों को बड़ा तोहफा, इन स्मार्टफोन्स को खरीदने पर मिल रही है भारी छूट
वहीं अगर इसके कैमरे की बात की जाए तो, इस फोन में भी डुअल रियर कैमरा सेटअप है. पिछले हिस्से पर एफ/ 1.9 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है. इसके साथ जुगलबंदी में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा काम करेगा. सेल्फी को शानदार बनाने के लिए इसमें एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है.
जानिए कीमत और खास ऑफर
एम10 और एम20 की कीमत एक आम व्यक्ति के बजट के हिसाब से ही रखी गई है. जी हां, सैमसंग गैलेक्सी एम10 की कीमत 7,990 रुपये से शुरू होती है. इतनी कीमत चुकाने पर आपको 2 जीबी रैम/ 16 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट मिलेगा. वहीं अगर 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज मॉडल 8,990 रुपये में बेचा जाएगा. इसके अलावा अगर आप एम20 स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपको 3 जीबी रैम/ 32 जीबी स्टोरेज वेरिेएंट के लिए 10,990 रुपये चकाने होंगे. वहीं अगर आपका एम20 का 4 जीबी रैम/ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन के लए आपको 12,990 चुकाने होंगे.