नई दिल्ली: देश में बहुप्रतीक्षित रेडमी स्मार्ट फिटनेस बैंड (Redmi Smart Band) को मंगलवार यानि आज लॉन्च कर दिया गया है. रेडमी द्वारा देश में यह पहला स्मार्ट फिटनेस बैंड लांच किया गया है. कंपनी ने इसकी कीमत देश में 1 हजार 5 सौ 99 रुपये रखी है. इस फिटनेस बैंड को ग्राहंक एमआई.कॉम (Mi.com), ऐमजॉन इंडिया (Amazon India), मी होम स्टोर्स (Mi Home Store) और मी स्टूडियोज (Mi Studios) से 9 सितंबर यानि बुधवार दोपहर एक बजे से खरीद सकते हैं.
कंपनी ने इस स्मार्ट फिटनेस बैंड को चार रंगों में लांच किया है. इसमें ग्रीन, ब्लू, ब्लैक और औरेंज कलर शामिल है. रेडमी स्मार्ट फिटनेस बैंड में मी बैंड फोर और मी बैंड थ्री से अलग एक रेक्टैंगुलर डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्ट बैंड में कंपनी द्वारा 1.08 इंच की एलसीडी कलर डिस्प्ले भी दी गई है.
Drumroll..🥁
Make some noise Mi Fans! #RedmiSmartBand will come at an #HonestPrice of only Rs 1️⃣5️⃣9️⃣9️⃣!
RT and spread the great news!#WhatsYourScore pic.twitter.com/9fvdoGQIBm
— Redmi India - #Redmi9A is here! (@RedmiIndia) September 8, 2020
इसके अलावा कंपनी द्वारा इस स्मार्ट फिटनेस बैंड में 50 से ज्यादा पर्सनलाइज्ड डायल चुनने का मौका दिया गया है. रेडमी स्मार्ट बैंड में एक हार्ट रेट मॉनिटर है. यह बैंड 5ATM सर्टिफिकेट के साथ आता है यानि 50 मीटर गहरे पानी में यह बैंड कोई पहनकर रहता है तो 10 मिनट तक यह खराब नहीं होगा. कंपनी के अनुसार इस स्मार्ट बैंड में 130mAh की लिथियम बैटरी दी गई है जिसे एक बार चार्ज करने पर यह 14 दिन तक चल जाएगी.
इसके हेल्थ फीचर की बात करें तो ये 24*7 हेल्थ मॉनिटरिंग सिस्टम के साथ आता है. इसके अलावा इसमें रियल टाइम नोटिफिकेशन अलर्ट दिया गया है. जिससे आपको अपने सोशल मीडिया मैसेज और कॉल का नोटिफिकेशन मिलता रहेगा.