Realme 7 Pro Features: चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी ने क्वाड कोर कैमरों के साथ अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन रियलमी 7 प्रो (Realme 7 Pro) की बिक्री भारत में शुरू कर दी है. यह डिवाइस आज (18 सितंबर) दोपहर 12 बजे से रियलमी डॉट इन (Realme.com) और फ्लिपकार्ट (www.flipkart.com) पर बिक्री के लिए उपलब्ध है. Realme Smartphone: रियलमी ने 3 स्मार्टफोन के लिए लॉन्च किए नए कलर वेरिएंट
रियलमी 7 प्रो रियलमी के सफल 7 सीरीज का हिस्सा हैं. रियलमी 7 प्रो दो वेरिएंट्स 6जीबी-128जीबी और 8जीबी-256जीबी में खरीदा जा सकता है. इसकी कीमत क्रमश: 19,999 और 21,999 रुपये है. रियलमी 7 प्रो में 6.4 इंच का सुपर एमोलेज फुल स्क्रीन लगा है और इसका सैम्पलिंग रेट 180 हट्र्ज है. Realme: रीयलमी ने लांच किया दमदार बैटरी वाला स्मार्टफोन, जानें क्या है कीमत
Flaunting a 65W SuperDART Charge, Sony 64MP Quad Camera and a 16.3cm (6.4”) FHD+ Super AMOLED Fullscreen, the #realme7Pro is meant for you to #CaptureSharperChargeFastest.
Sale tomorrow at 12 PM on https://t.co/HrgDJTZcxv and @Flipkart.
Know more: https://t.co/i42XWhHkyK pic.twitter.com/Cdja2ZoR9m
— realme (@realmemobiles) September 27, 2020
स्मार्टफोन ब्रांड रियलमी के मुताबिक इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 720जी (Qualcomm Snapdragon 720G) प्रोसेसर लगा है. जबकि प्रोसेसर कोर ओक्टा (Octa Core) है. यह डिवाइस रियलमी यूआई (एंड्राइड 10 पर आधारित) से संचालित होता है. रियलमी 7 प्रो में 4500 एमएएच की बैटरी लगी है. यह 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट से लैस है. कंपनी का दावा है कि रियलमी 7 प्रो की बैटरी 34 मिनट में 100 फीसदी चार्ज होगी. जबकि 12 मिनट में यह तकरीबन 50 फीसदी चार्ज हो सकती है.
रियलमी 7 प्रो में प्राइमरी कैमरा 64MP + 8MP + 2MP + 2MP और सेकेंडरी कैमरा (Front Camera) 32MP का है. वीडियो रिकॉर्डिंग रेसोलुशन 4K है. हालांकि मेमोरी कार्ड के लिए अलग स्लॉट दिया गया है. जबकि बैटरी नॉन रिमूवेबल है. इसके साथ ही गोरिल्ला ग्लास, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्प्लैशप्रूफ जैसी कई खूबियों से यह स्मार्टफोन लैस है.