Realme Smartphone: क्वाड कोर कैमरों के साथ भारत में रियलमी 7 और 7 प्रो लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
रियलमी (Photo Credits: Wikipedia)

नई दिल्ली, 3 सितम्बर: चीनी स्मार्टफोन निर्माता रियलमी (Realme) ने गुरुवार को भारत में क्वाड कोर कैमरों के साथ अपने बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन-रियलमी 7 और 7 प्रो लॉन्च किए. ये दोनों फोन रियलमी के सफल 7 सीरीज का हिस्सा हैं. रियलमी 7 प्रो दो वेरिएंट्स: 6जीबी-128जीबी और 8जीबी-256जीबी में उपलब्ध है और इसकी कीमत क्रमश: 19,999 और 21,999 रुपये है. ये डिवाइस 14 सितम्बर को बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

इन्हें रियलमी डॉट इन और फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. रियलमी 7 भी दो वेरिएंट्स : 6जीबी-128जीबी और 8जीबी-256जीबी में उपलब्ध है और इसकी कीमत क्रमश: 14,999 और 16,999 रुपये है. रियलमी 7 प्रो में 6.4 इंच का सुपर एमोलेज फुल स्क्रीन लगा है और इसका सैम्पलिंग रेट 180 हट्र्ज है. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 720जी लगा है और इसमें 8जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज है. यह डिवाइस रियलमी यूआई (एंड्राइड 10 पर आधारित) से संचालित होता है.

यह भी पढ़ें: Oppo F17 Series: ओप्पो दिवाली लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च करने पर कर रहा विचार

रियलमी 7 प्रो में 4500 एमएएच की बैटरी लगी है. यह 65 वॉट सुपरडार्ट चार्ज सपोर्ट से लैस है. इसकी बैटरी 34 मिनट में 100 फीसदी चार्ज हो सकती है और 12 मिनट में यह तकरीबन 50 फीसदी चार्ज हो सकती है. रियलमी 7 में 6.5 इंच 90 हट्र्ज अल्ट्रा स्मूथ डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90 हट्र्ज है. साथ ही इसकी सैम्पलिंग रेट 120 हट्र्ज है. इसमें बैक में क्वाड कोर कैमरा सेट अप लगा है. यह स्मार्टफोन 5000 एमएएच बैटरी के साथ आता है और इसके साथ 30 वॉट डार्ट चार्ज सपोर्ट भी दिया जा रहा है.