48MP कैमरा वाला Realme 5 सीरीज भारत में लॉन्च, जानें कीमत और खास फीचर्स
Realme 5 Series Launch (Photo Credits: Realme)

नई दिल्ली. चीनी स्मार्टफोन कंपनी रियलमी ने मंगलवार को क्वाड (चार) कैमरे वाले अपने दो नए स्मार्टफोन्स रियलमी 5 और रियलमी 5 प्रो भारत में लॉन्च किया. रियलमी 5 प्रो की कीमत 13,999 से शुरू होती है, जिसमें 4जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज मिलता है. वहीं 6जीबी रैम और 64 जीबी वाले स्टोरेज की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है. इसके अलावा, 8जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वाले स्मार्टफोन की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है.

रियलमी 5 की कीमत 9,999 रुपये से शुरू होती है, जिसमें 3जीबी रैम और 32जीबी का स्टोरेज है। 4जीबी/64जीबी वाले मॉडल की कीमत 10,999 है, जबकि 4जीबी/128जीबी स्टोरेज वाला डिवाइस 11,999 रुपये में आता है. यह भी पढ़े-Realme X Sale: पॉप-अप कैमरा वाले रियलमी एक्स की पहली सेल आज से शुरू, इन खास ऑफर्स के साथ बिक रहा है

रियलमी 5 प्रो 49एमपी सोनी आईएमएक्स586 सेंसर फीचर के साथ 8 एमपी अल्ट्रा वाइड-एंगल कैमरा, 2एमपी माइक्रो लैंस और 2एमपी डेप्थ सेंसर के साथ है.

आगे की ओर डिवाइस में एचडीआर और एआई ब्यूटीफिकेशन के साथ 16 एमपी का सेल्फी कैमरा दिया गया है. दूसरी तरफ रियलमी 5 को 48एमपी सेंसर की जगह 12 एमपी प्राइमरी कैमरा दिया गया है. बाकी के बचे तीन लैंस समान है.

इंडिया में रियलमी के सीईओ माधव सेठी ने कहा, "हम यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान करवाने को लेकर रियलमी 5 के लॉन्च पर काफी खुश हैं. यह पहला क्वाड कैमरा फोन है जिसकी कीमत 10,000 है. वहीं रियलमी 5 प्रो 48एमपी क्वाड कैमरे वाला पहला ऐसा फोन है, जो मार्केट में आया है."

रियलमी 5प्रो के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह 6.3 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है और यह प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 प्लस से लैस है.

इस डिवाइस में क्वॉलकैम स्नैपड्रैगन 712 एसओसी के रूप में एक उन्नत चिप है. यह कलरओएस 6 पर चलता है और एंड्रॉयल पाइ पर आधारित है. रियलमी 5 में 5000एमएएच की बैटरी लगी है जबकि रियलमी 5 प्रो में 4035एमएएच की बैटरी लगी है.