पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे की 101वीं जयंती पर गूगल ने खास डूडल बनाकर उन्हें याद किया है. इन्हें पु. ल. देशपांडे (Pu La Deshpande ) के नाम से जाना जाता है. इस गूगल डूडल को मुंबई के जाने-माने कलाकार समीर कुलवूर द्वारा बनाया गया है. इस डूडल में लेखक, नाटककार, संगीतकार, कंपोजर, अभिनेता, निर्देशक को हार्मोनियम के साथ दर्शाया गया है, जो हार्मोनियम बजाते हुए गाना गाने की मुद्रा में दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़ें: Happy Father's Day 2020 Google Doodle: फादर्स डे की शुभकामनाएं, गूगल के इस खास डूडल के जरिए बनाएं रचनात्मक क्राफ्ट और अपने प्यारे पापा को भेंजे पितृ दिवस के वर्चुअल कार्ड
मुंबई में जन्मे और पले-बढ़े, पु ला देशपांडे का नाम संगीत, लेखन, फिल्म, थिएटर, साहित्य में लिया जाता है. पु ल देशपांडे का जन्म 8 नवंबर 1919 को मुंबई में हुआ था. उनके परिवार की एक शानदार साहित्यिक विरासत थी. पु ला देशपांडे के दादा ने रवींद्रनाथ टैगोर की गीतांजलि का मराठी में अनुवाद किया था. महाराष्ट्र के लाडले व्यक्तित्व में से एक पीएल देशपांडे का साहित्य अंग्रेजी और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में मौजूद है. शुरुआत में पीएल देशपांडे का परिवार मुंबई में ग्रांट रोड पर रहता था. फिर वे मुंबई के सारस्वत बाग कॉलोनी में आकर बस गए. यहां जीवन के आठ साल बिताने के बाद उनका परिवार विले पार्ले में जाकर रहने लगा. उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय और निर्देशन भी किया. साल वर्ष 2018 में राष्ट्रीय फिल्म आर्काइव ऑफ इंडिया (NFAI) ने उनकी 100वीं जयंती पर उनके हिंदी और मराठी फिल्म के पोस्टरों की प्रदर्शनी का आयोजन किया.
उन्हें 1966 में पद्मश्री, 1967 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, 1987 में कालिदास सम्मान, 1990 में पद्म भूषण और 1993 में पुण्य भूषण से सम्मानित किया गया. इसके अलावा 1996 में महाराजा भूषण अवॉर्ड से भी नवाजा गया. उनका निधन 12 जून 2000 को पुणे में हुआ.