Poco M2 Reloaded: बजट प्राइस रेंज में पोको ने लॉन्च किया शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन, जानिए इसकी कीमत और स्पेसिफिकेशंस
पोको एम2 रिलोडेड (Photo Credits: Poco India)

चीन (China) के स्मार्टफोन ब्रांड पोको (Poco) ने बुधवार को भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च किया है. दरअसल, यह स्मार्टफोन पोको एम2 को नया वर्जन है जिसे पोको एम2 रिलोडेड (Poco M2 Reloaded) के तौर पर पेश किया गया है. इस स्मार्टफोने को दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है- पिच ब्लैक और स्लेट ब्लू (Pitch Black and Slate Blue). इस बजट स्मार्टफोन की फीचर्स की बात करें तो इसमें क्वॉड रियर कैमरा सेटअप (Quad Rear Camera Setup ) और 5000एमएएच की दमदार बैटरी दी गई है. पोको एम2 रिलोडेड में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी80 एसओसी का इस्तेमाल हुआ है. इस स्मार्टफोन में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह भी पढ़ें- Moto G60 और Moto G40 Fusion भारत में हुए लॉन्च, जानिए शानदार फीचर्स और दमदार परफॉर्मेंस वाले इन स्मार्टफोन्स की कीमत.

पोको एम2 रिलोडेड में 6.53 की एचडी+ नहीं बल्कि फुल-एचडी+ डिस्प्ले है. इसका रिज्यॉल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है. कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन के पिछले हिस्से में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप है, 13 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, साथ में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा, 5 मेगापिक्सल मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा सेंसर दिया गया है.

POCO का ट्वीट-

सेल्फी के लिए पोको एम2 रिलोडेड में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. प्रोटेक्शन के लिए इस स्मार्टफोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है. इस स्मार्टफोन की पहली सेल बुधवार दोपहर तीन बजे से फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी. प्राइस की बात करें तो पोको एम2 रिलोडेड की कीमत 9,499 रुपये है.