Oppo F15 Launch: ओप्पो F15 स्मार्टफोन आज हो रहा है लॉन्च, जानें कीमत और इसके फीचर्स
ओप्पो F15 फोन, (फोटो क्रेडिट्स: Twitter)

Oppo स्मार्टफोन्स की F सीरिज को भारत में काफी पसंद किए गए, इस सीरिज के फोन्स को सेल्फी और डिजाइन को ध्यान में रखते हुए बनाया गया, जो भारतीयों को सबसे ज्यादा पसंद है. पिछले साल ओप्पो F11 सीरिज में गेम सेगमेंट लाने की वजह से इसकी डिमांड काफी थी. नए डिजाइंस के साथ-साथ रिजनेबल दाम और स्ट्रांग स्पेसीफिकेशन के साथ ओप्पो ने अपने फ़ोन लॉन्च किए थे. इस साल ओप्पो F15 सीरीज़ के साथ आ रहा है और यह पुराने F11 सीरीज़ फ़ोन के मॉडल पर कुछ निग अपग्रेड भी ला रहा है. Oppo F15 फ़ोन F11 को रिप्लेस करेगा. लॉन्च के पहले ओप्पो ने फोन के कुछ फीचर्स के बारे में खुलासा किया है, F15 फ़ोन में AMOLED डिस्प्ले है, जो एचडी डिस्प्ले पर बेहतर कलर हाई कंट्रास्ट देगा. डिस्प्ले में फ्रंट कैमरा के लिए ऊपर की तरफ एक छोटा सा नॉच होगा और नोटिसेबल चिन होगी. फोन के साइड बेजल्स काफी स्लिम है.

इस फोन में ओप्पो ने पीछे की तरफ एक क्वाड-कैमरा सेटअप दिया है, जो Realme डिवाइस से काफी मिलता जुलता है. इसका प्राइमरी कैमरा 48-मेगापिक्सल का है और सेकेंडरी कैमरा एक वाइड-एंगल के साथ साथ एक मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. डिस्प्ले में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है, जो 12.5 प्रतिशत तेजी से अनलॉक होगा.

यह भी पढ़ें: Nokia 110 फीचर फोन भारत में लॉन्च, जानिए इसकी कीमत

ओप्पो ने अब तक उपयोग में आने वाले चिपसेट के बारे में कुछ नहीं कहा है, लेकिन यह जरुर बताया है कि फोन 8GB RAM के साथ 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा. फोन में 20: 9 डिस्प्ले होगा और इसका वजन 172 ग्राम होगा. फोन की बैटरी 4000mAh की होगी, ओप्पो का कहना है कि फोन VOOC 3.0 फास्ट-चार्ज सिस्टम के साथ आएगा. भारत में ओप्पो F15 की कीमत लगभग 16,000 रुपये हो सकती है.