Oppo Reno 5 5G, Reno 5 Pro 5G launched: ओप्पो रेनो 5 जी और ओप्पो रेनो 5 प्रो 5 जी हुआ लॉन्च, जाने कीमत और खास फीचर्स
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

चीनी स्मार्टफोन   निर्माता कंपनी ओप्पो (oppo) ने आधिकारिक तौर पर ओप्पो रेनो 5 और रेनो 5 प्रो 5 जी स्मार्टफोन (Reno5 & Reno5 Pro 5G smartphones) को लॉन्च कर दिया है. Oppo Reno 5 5G स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, 12 जीबी तक रैम और 256 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज हैं. फोन ऐंड्रॉयड 11 पर आधारित ColorOS 11.1 पर काम करता है.

इस फोन में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. इनमें 64 मेगापिक्सल (Megapixels), 8 मेगापिक्सल, 2 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के सेंसर शामिल हैं. सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. ओप्पो के इस 5जी फोन में 4350mAh की बैटरी है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह भी पढ़ें : (Oppo F17 Series: ओप्पो दिवाली लिमिटेड एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च करने पर कर रहा विचार)

फोन में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इनमें 64 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर (64 megapixel primary sensor) के साथ 8 मेगापिक्सल का एक और 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर शामिल हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन में 4300mAh बैटरी है, जो 65 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. यह भी पढ़ें : Oppo A52 लॉन्च हुआ भारत में, 5,000 एमएएच बैटरी से है लैस, कीमत 16990 रुपए

इसके तहत कंपनी ने दो स्मार्टफोन Oppo Reno  5G और Oppo Reno 5 Pro 5G पेश किए हैं. ओप्पो के इन दोनों स्मार्टफोन्स में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर, क्वॉड रियर कैमरा सेटअप और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसी खूबिया हैं. आइए इन दोनों फोन्स की डीटेल बताते हैं.ओप्पो ने रेनो 5 सीरीज के इन दोनों स्मार्टफोन्स को अभी चीन में लॉन्च किया है. Oppo Reno 5 5G के 8GB + 128GB वाले वेरियंट की कीमत 2699 युआन (करीब 30,400 रुपये) और 12GB + 256GB वेरियंट का दाम 2,999 युआन (करीब 33,700 रुपये) है.