ट्रिपल रियर कैमरा वाला Nokia 6.2 भारत में कल होगा लॉन्च, Amazon पर होगी बिक्री
Nokia 6.2 Smartphone (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली. Nokia 6.2 और Nokia 7.2 को फिनलैंड की कंपनी ने बीते महीने आईएफए ट्रेड शो में लॉन्च किया गया था. इस कार्यक्रम के बाद नोकिया 7.2 को इंडियन मार्केट में लाया गया. वही अब बारी नोकिया 6.2 स्मार्टफोन की है. भारत में नोकिया 6.2 (Nokia 6.2) को 11 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा. ग्राहक इस स्मार्टफोन की अमेज़न (Amazon) पर  13 अक्टूबर से शुरू होने वाली ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के दौरान खरीद पाएंगे. नोकिया 6.2 स्मार्टफोन के लॉन्च का खुलासा अमेज़न की वेबसाइट पर सेल के टीजर पेज पर किया गया है.

कंपनी ने नोकिया 6.2  (Nokia 6.2) के इस फोन में तीन रियर कैमरा दिया हुआ है. जिसमे सेल्फी कैमरा 8 MP का है. अगर बैटरी की बात करें तो नोकिया ने 3,500 एमएएच की बैटरी दी हुई है. इसके साथ ही यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, एचडीआर 10 डिस्प्ले और 128 जीबी स्टोरेज भी कंपनी ने दिया है. नोकिया 6.2 फोन में कंपनी 6.3 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले दिया हुआ है.इस फोन में 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट करेगा. यह भी पढ़े-5 कैमरे के साथ आ रहा है नोकिया का यह स्मार्टफोन

अमेज़न पर ग्राहकों द्वारा रजिस्टर करने के बाद यूज़र्स को स्मार्टफोन के लॉन्च का लेटेस्ट अपडेट लगातार मिल सकेगा.

नोकिया 6.2  (Nokia 6.2) स्मार्टफोन की कीमत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल सकी है. हालांकि इसकी यूरोपीय मार्केट में कीमत 199 यूरो (करीब 15,800 रुपये) से शुरू होती है.साथ ही यह फोन दो कलर में मिल रहा है. जिसमे सेरामिक ब्लैक और आइस कलर शामिल है. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि  भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत 12 हजार से लेकर 13 हजार तक हो सकती है.

नोकिया 6.2 (Nokia 6.2) फोन की कनेक्टिविटी फीचर की अगर बात करें तो वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस और 4जी एलटीई का समावेश है.