नई दिल्ली, 16 मार्च : सहयोगी ऐप टीम्स और एज्यूर क्लाउड सहित माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) 365 की सेवाएं प्रभावित हुई हैं और कंपनी ने इस पर मंगलवार को कहा है कि प्रभावित क्षेत्रों में इसकी सेवाएं वापस लाने पर काम जारी है. कंपनी ने कहा है कि ऑथेन्टिकेशन सिस्टम (Authentication System) में हाल ही में हुए बदलाव के चलते यह समस्या उत्पन्न हुई है.
माइक्रोसॉफ्ट ने ट्वीट कर बताया, "समस्या के प्रभाव को कम करने के लिए हम अपडेट को रोल आउट कर रहे हैं. इसमें हमें लगभग 15 मिनट का वक्त लगेगा." यह भी पढ़ें : Facebook Vaccine Finder: लोगों को कोरोना वैक्सीन लगवाने में मदद करेगा फेसबुक, जानें आप कैसे उठा पाएंगे फायदा?
हालांकि जब समस्या आगे भी बनी रही तो कंपनी ने आगे ट्वीट कर कहा, "इस बदलाव को शुरू करने की प्रक्रिया में उम्मीद से ज्यादा वक्त लग रहा है. जैसे ही इसे शुरू कर लिया जाएगा, हम इसके बारे में सूचित कर देंगे."