Lenovo K10, Lenovo A6 Note और Lenovo Z6 Pro स्मार्टफोन भारत में 5 सितंबर को होंगे लॉन्च
लेनोवो (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली. चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी Lenovo भारत में 5 सितंबर को तीन नए स्मार्टफोन-Lenovo Z6 Pro, Lenovo K10 और Lenovo A6 Note को लॉन्च करने जा रही है. खबर है कि कंपनी ने चीन में Lenovo Z6 Pro स्मार्टफोन को अप्रैल में ही लॉन्च किया था. कंपनी इस स्मार्टफोन के साथ लेनोवो के10 नोट (Lenovo K10 Note) और लेनोवो A6 Note स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. लेनोवो (Lenovo) की तरफ से फिलहाल दोनों स्मार्टफोन को लेकर किसी तरह की औपचारिक खबर सामने नहीं आयी है. लेकिन लेनोवो के कुछ टीजर इमेज से पता चलता है कि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप तो  Lenovo A6 Note में दो रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा.

क्या होंगे Lenovo Z6 के फीचर्स?

बता दें कि Lenovo Z6 स्मार्टफोन 4 रियर कैमरा दिया गया है. साथ ही 6.39-इंच की फुल एचडी+ओएलईडी डिस्प्ले और 3D ग्लास रियर दिया गया है. कंपनी ने इस फोन में सीरीज 6000 एल्यूमिनियम फ्रेम भी दिया है. जो कि इससे पहले कंपनी ने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Lenovo Z6 प्रो में दिया था. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में सेल्फी कैमरे के लिए नॉच दी हुई है. लेनोवो के इस स्मार्टफोन में 32 MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है.इस स्मार्टफोन में ड्यूल सिम का इस्तेमाल ग्राहक कर सकेंगे. यह भी पढ़े-Lenovo का अबतक का सबसे पॉवरफुल स्मार्टफोन 18 दिसंबर को होगा लॉन्च, जाने क्या है खास फीचर्स

चीनी कंपनी लेनोवो का दावा है कि इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले एचआरडी10+, DCI-P3 कलर gamut और 120Hz सैम्पलिंग रेट दिया जाएगा . कंपनी ने Lenovo Z6 में 6th जेनेरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया हुआ है.

Lenovo K10 के फीचर्स को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं मिल पायी है. लेकिन इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. ट्रिपल कैमरा और एलईडी फ्लैश इस स्मार्टफोन में होगा.