JioPhone-2 सेल: हो जाइए तैयार, आज दोपहर 12 बजे से शुरू होगी बुकिंग, ये होंगे खास फीचर्स
जियोफोन-2 (Photo Credits: Reliance Official Website)

मुंबई: रिलायंस जियो नए साल के मौके पर अपने कस्टमर्स के लिए ढेर सारे ऑफर्स लेकर आया है. इसी कड़ी में एक जियोफोन 2 (JioPhone-2) भी है. यह फोन साल 2017 में लांच हुए जियो का एक्सटेंडेड वर्जन है. जियोफोन 2 की कीमत 2,999 रुपये है. जियोफोन 2 में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. यह फोन यूट्यूब, फेसबुक और व्हॉट्सऐप को सपोर्ट करेगा.

रिलायंस इंडस्ट्रीय लिमिटेड की 41वीं आम सभा में ईशा अंबानी और आकाश अंबानी ने जियोफोन 2 लांच किया था. जिसके बाद यह फोन 15 अगस्त से लोगों को मिलना शुरू हुआ था. लेकिन डिमांड अधिक होने के कारण बहुत लोग तब इसे खरीद नहीं पाए थे. इसलिए एक बार फिर कंपनी जियोफोन 2 की सेल आज दोपहर 12 बजे से शुरू करने वाली है.

JioPhone-2 को आप कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकते है. इस फोन में रिलायंस ने एक बहुत ही खास फीचर जोड़ा है. जिससे यूजर्स बोलकर व्हॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब का इस्तेमाल कर सकेंगे. जियोफोन-2 KAI ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा. इसमें गूगल मैप्स भी है. वहीं जियोफोन 2 में देश के अधिकतर लोगों द्वारा बोली जाने वाली 24 भाषाओं को दिया गया है.

कंपनी के मुताबिक जियोफोन 2 में फुल कीबोर्ड के साथ हॉरिजेंटल स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है. जिससे टाइपिंग में काफी आसानी होती है. इस फोन में आपको 2.4 इंच का डिस्प्ले और 512MB का रैम मिलेगा. इसमें आपको 4GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 128GB तक बढ़ाया जा सकेगा. अगर कैमरे की बात करें तो इसमें रियर कैमरा 2 मेगापिक्सेल का होगा जबकि सेल्फी के लिए फ्रंट में VGA कैमरा दिया गया है. इसके सय्ह ही यह फोन Wi-Fi, GPS, ब्लूटूथ और FM से लैस होगा. जियोफोन 2 में 2,000mAh की बैटरी है.