मुंबई: पिछले साल भारत (India) में बैन होने के बाद PUBG Mobile की वापसी की तैयारी चल रही है. इस गेम को बहुत जल्द भारत में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है. इसको लेकर एक टीजर जारी किया गया. पबजी मोबाइल को डेवलप करने वाली कंपनी Krafton ने PUBG Mobile का टीजर सोशल मीडिया पर जारी करके उसे डिलीट भी कर दिया है. ऐसे में भारत में PUBG मोबाइल की वापसी की उम्मीद लगाई जा रही हैं. PUBG Lite to Shut Down: 29 अप्रैल को पब्जी लाइट होगा बंद, सभी प्लैटफॉर्म से गेम का कोई भी वर्जन नहीं कर पाएंगे डाउनलोड
पबजी (PUBG) मोबाइल इंडिया की लॉन्च की तारीख को लेकर काफी समय से अफवाह फैल रही है. लोकप्रिय बैटल रॉयल (Battle Royale) को शुरू में पिछले साल के अंत में लॉन्च करने की उम्मीद थी. रिपोर्टों ने सुझाव दिया कि डेवलपर्स को अभी भारत सरकार से मंजूरी मिलनी बाकी है. पबजी मोबाइल और पबजी मोबाइल लाइट भारत में सितंबर की शुरुआत में प्रतिबंधित 100 से ज्यादा ऐप्स में से दो थे.
बता दें कि पबजी मोबाइल इंडिया ने एक वीडियो अपने ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया. इसको आल न्यू पबजी मोबाइल कमिंग टू इंडिया (all new PUBG Mobile coming to India) कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया. ये साफ-साफ इशारा है पबजी मोबाइल इंडिया बहुत जल्द भारत में वापसी कर सकता है.
Krafton ने PUBG मोबाइल के री-लॉन्च का टीजर इंस्ट्गारम पर भी जारी किया था. कुछ महीने कंपनी ने अपने एक बयान में कहा था कि वह स्थानीय सरकार की नियमों के मुताबिक डाटा की सिक्योरिटी करेगी. साथ ही डाटा को भी स्थानीय डाटा सेंटर में ही स्टोर किया जाएगा. इससे पहले पबजी कारपोरेशन (PUBG Corporation) ने अपने बेंगलुरु ऑफिस के लिए एक इन्वेस्टमेंट और स्ट्रैटेजी एनालिस्ट के लिए linkedIn पर नौकरी के आवेदन मांगे थे. कंपनी एक ऐसा एंप्लॉय चाह रही थी जो मर्जर एंड एक्विजिशन, इन्वेस्टमेंट से संबंधित टीम्स के काम आए.