मेगा ऑफर! iPhone XS और XS Max की खरीद पर ऐसे बचाएं 7,000 रुपये
iPhone XS Max (Photo Credit: iMore.com)

नई दिल्ली: अगर आप iPhone के फैन है और नए Apple iPhone XS और XS Max को खरीदने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए गुड न्यूज़ है. दरअसल आज शाम 6 बजे से हाल ही में लांच हुए iPhone XS और XS Max को कई प्लेटफॉर्म पर सेल किया जाएगा. जहां से प्री-आर्डर किया जा सकेगा. इन दोनों स्मार्टफोन्स को फ्लिपकार्ट और पेटीएम मॉल से खरीदा जा सकता है. इसके अलावा एप्पल प्रीमियम रिसेलर व ऑफिशियल स्टोर्स पर भी इन डिवाइस की बिक्री की जाएगी.

ई-कॉमर्स साइट पेटीएम मॉल से खरीदने पर एक्सचेंज बोनस के तौर पर 7,000 रुपये बचा सकते है. पेटीएम मॉल पर आईफोन को खरीदने पर कैशबैक के साथ ही ईजी ईएमआई ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इसके अलावा एप्पल के पुराने iPhones भी आप यहां से सस्ते में खरीद सकते हैं.

बता दें कि एप्पल के नवीनतम स्मार्टफोन भारत में उसके अधिकृत रिसेलरों द्वारा भी उपलब्ध होंगे, जिसमें iPhone XS और XS Max 64 जीबी, 256 जीबी और 512 जीबी स्टोरेज वेरिएंट्स में ग्रे, सिल्वर और गोल्ड रंगों में उपलब्ध होंगे, जिनकी कीमत 99,900 रुपये से 1,09,900 रुपये है.

आईफोन iPhone XS और XS Max में ड्युअल सिम और ड्युअल स्टैंडबाई फंक्शन है और इनमें एप्पल का नवीनतम ए12 बॉयोनिक चिपसेट है, जो 7-एनएम डिजाइन और नए न्यूरल इंजन से लैस है, जिसमें 8-कोर डेडिकेटेड मशीन लर्निग (एमएल) प्रोसेसर है.

एप्पल ने पिछले हफ्ते कैलिफोर्निया में एक कार्यक्रम में नए आईफोन्स और एप्पल वॉच को लांच किया था. एप्पल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिम कुक ने कहा कि ये डिवाइस पैसा वसूल डिवाइस हैं, क्योंकि कोई व्यक्ति अन्य कई डिवाइसों की जगह पर केवल आईफोन ले सकता है.