इंस्टाग्राम (Instagram) डाउन हो गया है. मेटा के स्वामित्व वाला प्लेटफ़ॉर्म समस्याओं का सामना कर रहा है, जिससे भारत सहित दुनिया भर में कई उपयोगकर्ता प्रभावित हो रहे हैं. इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं ने चल रहे आउटेज की रिपोर्ट करने के लिए एक्स (पूर्व में ट्विटर) का सहारा लिया. एक्स पर कई यूजर्स ने बताया कि उन्हें इंस्टाग्राम ऐप को यूज करने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
Downdetector जैसी वेबसाइट पर भी जहां पर लोग परेशानियों की रिपोर्ट करते हैं, वहां से भी इंस्टाग्राम के बंद होने की खबरें आ रही हैं. Downdetector के अनुसार लगभग 21 फीसदी यूजर्स ने बताया है कि उन्हें इंस्टाग्राम ऐप को एक्सेस करने में परेशानी हो रही है. करीब 69 फीसदी लोगों ने लॉग इन करने में परेशानी बताई है और बाकी लोगों ने ‘server connection issues’ की रिपोर्ट दर्ज कराई है.
Instagram Down?
Instagram down?
— Vallabh (@greatwhite__9) March 20, 2024
Coming to twitter to see if instagram is down 😭
— ⭐️ (@fairyynourr) March 20, 2024
यूजर्स ने की शिकायत
why does instagram go down once a week... it's quite annoying
— 𝔗𝔴𝔢𝔫𝔱𝔦𝔢𝔗𝔬𝔬 ☠ (@twentietoo) March 20, 2024
रिपोर्ट के अनुसार, यह परेशानी कल देर रात शुरू हुई थी और यूजर्स को अभी भी इंस्टाग्राम के साथ परेशानी हो रही है.