Infinix S5 भारत में हुआ लॉन्च, कीमत है महज 8,999 रुपये; जानिए खास फीचर्स 
Infinix S5 launched in India (Photo Credits-Infinix)

नई दिल्ली. हांगकांग की कंपनी इनफिनिक्स ने भारतीय मार्केट में मंगलवार को S-सीरीज का अपना नया स्मार्टफोन Infinix S5 लॉन्च कर दिया है. बताना चाहते है कि Infinix S5 पंच -होल डिस्प्ले सहित 90.5 फीसदी स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो के साथ ग्राहकों को मिलेगा. इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपये रखी गयी है. Infinix S5 स्मार्टफोन को 21 अक्टूबर से ग्राहक फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर खरीद सकेंगे.

बता दें कि Infinix S5 में 6.6 इंच का एचडी+ डिस्प्ले कंपनी ने दिया हुआ है. साथ ही 20: 9 सुपर सिनेमा आईपीएस एलसीडी पैनल और 480 एनआईटी ब्राइटनेस दिया गया है. इसके साथ ही स्मार्टफोन में 3डी यूनीबॉडी ग्लास डिज़ाइन दिया हुआ है. फोन  के डिस्प्ले में आई केयर (I Care) और रीड मोड (Read Mode) दिया गया है.

Infinix S5 स्मार्टफोन के कैमरे की बात करें तो इसमें 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सहित मैक्रो और डेप्थ सेंसर का समावेश है. इसके साथ ही फोन में सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा  कंपनी ने दिया हुआ है. यह भी पढ़े-ट्रिपल रियर कैमरा वाला Nokia 6.2 भारत में कल होगा लॉन्च, Amazon पर होगी बिक्री

इस फोन में P22 64 बिट प्रोसेसर सहित 4GB रैम और 64GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. अगर फोन के बैटरी की बात करें तो इसमें  4000mAh की बैटरी दी गई है.  कंपनी का कहना है जो 32 घंटे म्यूजिक प्लेबैक (स्पीकर) , 111 घंटे का म्यूजिक (हेडसेट), 14.7 घंटे वीडियो प्लेबैक, 13.4 घंटे की वेब सर्फिंग,11 घंटे गेमिंग, 18.8 घंटे 4जी टॉक-टाइम, 31 दिन का स्टैंडबाय टाइम का काम करेगी.

वही Infinix S-5 फोन के और फीचर की बात करें तो इसमें सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ही फेस अनलॉक फीचर दिया गया है.