अगर आप फेसबुक पर वीडियो देखने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है. जी हां, आजकल आपने देखा होगा कि फेसबुक पर लोग पोस्ट और फोटोज की तुलना में वीडियो को ज्यादा शेयर करना पसंद करते हैं. करें भी क्यों न लोग भी वीडियो ही देखना पसंद करते हैं. अब ऐसे में कई बार आपको कोई वीडियो पसंद आ जाता है और आप उसे हमेशा के लिए डाउनलोड करना चाहते हैं लेकिन नहीं कर पाते. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि अपने पसंदीदा वीडियो को आप फेसबुक से कैसे डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउनलोड करने का तरीका
इसके लिए हमने फ्री में वेब आधारित सेवाओं को एक जगह जुटाया है. इन वेबसाइटों पर रजिस्ट्रेशन करने की कोई जरूरत नहीं होती या किसी तरह के फेसबुक अकाउंट को एक्सेस करने की भी जरुरत नहीं है. इसलिए ये मोबाइल ऐप और ब्राउजर प्लगइन के लिए काफी हद तक सुरक्षित विकल्प हैं. आप fbdown.net, downvids.net, facebookvideoz.com. और downfacebook.com में से किसी एक साइट पर भी जा सकते हैं. सबसे पहले तो आप जिस वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके URL को रिट्रीव करना जानना होगा. इस काम के लिए आपको गूगल पर जाकर अपना फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करना होगा. इसके बाद जिस पोस्ट में आपने वीडियो देखा था उसे खोजें.
यह भी पढ़े: कहीं आपके मोबाइल में भी तो नहीं ये ऐप्स? इनके जरिए आपका डेटा चुरा रहा है फेसबुक, जानें नाम
फेसबुक पोस्ट और वीडियो मिल जाने पर वीडियो को स्टार्ट कीजिए और फिर Playback screen पर जाएं. इसके बाद आपको वहां पर एक यूआरएल दिखाई देगा उसे काॅपी कर लें. इसके बाद आप उस यूआरलएल को खोली हुई किसी भी वेबसाइट पर पेस्ट कर दें. इसके बाद आपको नीचे एक बाॅक्स दिखाई देगा वहां पर वीडियो डाउनलोज करेन के कई फार्मेट्स होंगे. जैसे, एमपी 4, 3 जीपी वगेरह-वगेरह. अपनी जरुरत के हिसाब से कोई भी फाॅर्रमेट सिलेक्ट करें ओर वीडियो को डाउनलोड कर लें.