Google Wallet: 39 देशों में Android यूजर्स के लिए गूगल वॉलेट अपग्रेड हुआ शुरु, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
प्रतिकाम्तक तस्वीर (Photo Credits ANI)

Google Wallet Rolls out to Users: Google I/O 2022 में अमेरिकी टेक जायंट गूगल ने Google Wallet की घोषणा की थी. यह पेमेंटिंग ऐप मौजूदा गूगल पे (Google Pay) को रिप्लेस करेगा. हालांकि, अमेरिकी और सिंगापुर में Google Wallet और Google Pay साथ-साथ काम करेंगे. फिलहाल गूगल नेवॉलेट ऐप को रोल आउट करना शुरू कर दिया है. इस ऐप को गूगल पे के अपडेट के साथ रोल आउट किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार इसे फिलहाल 39 देशों में चुनिंदा Android यूजर्स के लिए रोल आउट किया जा रहा है. जिसे जल्द ही इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा.

जीएसएम एरिना (GSM Arena) के अनुसार, गूगल वॉलेट इसके अतिरिक्त, एक "रीब्रांडिंग" होगी जो भुगतान सेवा के नाम को स्वयं नहीं बदलेगी. वहीं एरिना ने बताया कि "Google Pay" अभी भी इस्तेमाल किया जाएगा. सिर्फ एप्लिकेशन का नाम बदलकर Google वॉलेट कर दिया गया है. यह भी पढ़े: खुशखबरी! देश में Google Pay से मनी ट्रांसफर करने पर नहीं लगेगा कोई शुल्क

वहीं Google I/O 2022 में गूगल ने इस ऐप के बारे में बताया था कि यह यूजर के सभी डिजिटल कार्ड को मैनेज करेगा, जिनमें डेबिट और क्रेडिट कार्ड के अलावा, आइडेंटिटी कार्ड, वैक्सीनेशन स्टेटस, टिकट, सिक्योरिटी की आदि शामिल हैं.

गूगल पे के इस नए यूजर इंटरफेस में पेमेंट कार्ड्स, लॉयलिटी कार्ड्स आदि का सपोर्ट मिलेगा. यही नहीं, इसमें गिफ्ट कार्ड्स, एयरलाइन पास, थिएटर टिकट, ट्रांजिट फेयर कार्ड्स जैसे फीचर भी दिए जाएंगे. गूगल वॉलेट के सेटिंग्स मैन्यू से Gmail अकाउंट के साथ लिंक सभी पास एवं अन्य फीचर को पुल किया जा सकता है.