नई दिल्ली, 5 मार्च : गूगल (Google) ने सुरक्षा, गति और स्थिरता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से क्रोम (Chrome) अपडेट्स के रिलीज साइकिल को वर्तमान छह-हफ्ते की अवधि से चार हफ्ते तक करने की घोषणा की है. पिछले लगभग एक दशक से क्रोम हर 6 हफ्तों में एक नए अपडेट को लॉन्च करता है.
गुरुवार को कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, "जैसा कि हमने क्रोम के लिए अपनी टेस्टिंग व रिलीज की प्रक्रियाओं में सुधार किया है और अपने पैच गैप में सुधार लाने के लिए द्वि-साप्ताहिक सिक्यूरिटी अपडेट्स भी जारी किए हैं, इससे साफ है कि हम अपने रिलीज साइकिल को छोटा कर सकते हैं और अधिक तेजी के साथ नए फीचर्स को ला सकते हैं." यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: CM बघेल की नीतियों की वजह से ऑटोमोबाइल सेक्टर में रौनक बरकरार, पिछले साल से ज्यादा गाडियां बिकी
क्रोम की नई योजना अब हर चार हफ्ते में रिलीज को जारी करने का है, जिसकी शुरुआत साल 2021 की तीसरी तिमाही में क्रोम 94 के साथ होगी.













QuickLY