Google का 21वां जन्मदिन आज, खास Doodle बनाकर किया सेलिब्रेट, साल 1998 में हुआ था शुरू
है Google का 21वां जन्मदिन, (Photo Credits: Google Doodle)

Google's 21st Birthday: Google अपना 21 वां जन्मदिन खास डूडल के साथ मना रहा है.इस डूडल में एक पुराने से डेस्कटॉप स्क्रीन पर सर्च इंजिन गूगल दिखाई दे रहा है. इसमें कम्प्यूटर के अलावा माउस, प्रिंटर भी नजर आ रहा है. साथ ही इसमें नीचे 27 सितंबर 1998 की तारीख नजर आ रही है, जो इसके पहले जन्मदिन को दिखाती है. इस सर्च इंजिन की स्थापना 27 सितंबर 1998 को दो पीएचडी छात्रों लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन (Larry Page and Sergey Brin) द्वारा कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय में अपने छात्रावास में की गई थी. गूगल की शुरुआत के दो साल पहले इसका नाम 'Backrub' रखा था. लेकिन बाद में इसका नाम बदलकर 'गूगोल' रख दिया गया, जिसे गलत तरीके से उच्चारण किया गया और इसका नाम गूगल पड़ गया. इसका मतलब है वह नंबर जिसमें एक के बाद सौ शून्य हो. ऐसे समय में जब वर्ल्ड वाइड वेब अभी भी अपनी प्रारंभिक अवस्था में था, पेज और ब्रिन का लक्ष्य दुनिया भर की जानकारी इकठ्ठा कर लोगों को आसानी से उपलब्ध कराना था.

हालाँकि शुरूआत में याहू (Yahoo) और आस्क जीव (Ask Jeeves) जैसे प्रतिद्वंद्वी सर्च इंजिन ने गूगल को दबा दिया. लेकिन कुछ साल बाद गूगल सर्च इंजिन की लिस्ट में अपनी मूल कंपनी अल्फाबेट इंक के साथ दुनिया की सबसे लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक बन गई है. यह 100 से ज्यादा भाषाओं में काम करता है. समय के साथ कई बार गूगल का जन्मदिन बदलता रहा है, साल 2005 में गूगल अपना जन्मदिन 7 सितंबर को मनाता था, इसके कुछ साल बाद 8 सितंबर, फिर 26 सितंबर और अब 27 सितंबर कर दिया गया.

यह भी पढ़ें: Google Doodle Earth Day 2019: गूगल ने पृथ्वी दिवस पर बनाया विशेष एनिमेटिड डूडल, 'सबसे लंबे पेड़' से लेकर 'छोटे मेंढक' तक कई अन्य चीजों की दी जानकारी

आज का सर्च इंजिन गूगल बहुत अडवांस हो चुका है, अब आपको सर्च करने के लिए टाइप करने की जरूरत नहीं है, आप बोलकर भी सर्च कर सकते हैं, इस नई तकनीक की वजह से कम पढ़े लिखे लोगों के लिए भी गूगल का इस्तेमाल करना आसान हो गया है.