सोमवार 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया जा रहा है. अर्थ डे के मौके पर गूगल ने खास डूडल बनाया है. यह Google Doodle धरती के गर्भ से आकाश तक सफर करवाते हुए यूजर को इन स्थानों पर मौजूद अनोखे प्रणी, पक्षी और पेड़-पौधों को दिखा रहा है. अपने एनिमेटेड स्लाइड शो में गूगल ने इनके बारे में स्लाइड्स के माध्यम से कई जानकारियां दी है. गूगल ने इस डूडल को कई स्लाइड्स में तैयार किया है. इसी के साथ कुछ जानकारी भी दी गई हैं. जिन्हें पढ़ कर आप दुनिया के कई अनोखे प्राणियों और पेड़-पौधों के बारे में जान सकते हैं. पृथ्वी पर रहने वाले तमाम जीव-जंतुओं और पेड़-पौधों को इस डूडल में अलग अंदाज में दिखाया गया है.
पूरी दुनिया 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस मनाती है, लेकिन अमेरिका में इसे वृक्ष दिवस के रूप में मनाया जाता है. पहले पूरी दुनिया में साल में दो दिन (21 मार्च और 22 अप्रैल) पृथ्वी दिवस मनाया जाता था. लेकिन 1970 से 22 अप्रैल को मनाया जाना तय किया गया. 1970 में शुरू की गई इस परंपरा को 192 देशों ने अपनाया और आज लगभग पूरी दुनिया में हर वर्ष पृथ्वी दिवस के मौके पर बनाए रखने और हर तरह के जीव-जंतुओं को पृथ्वी पर उनके हिस्से का स्थान और अधिकार देने का संकल्प लिया जाता है.
आज के डूडल में क्या है खास
- वांडरिंग अल्बाट्रोजः इस पक्षी के पखों का फैलाव सबसे ज्यादा है और बिना पंख फड़फड़ाए यह मीलों तक उड़ सकता है.
- कोस्टल रेडवुडः दुनिया का सबसे ऊंचा पेड़. इसकी ऊंचाई 377 फुट है जो 75 इंसानों की लंबाई के बराबर है.
- पीडोफ्रीन एम्यूनेसीसः दुनिया का सबसे छोटा मेंढक होने का रिकॉर्ड इसके नाम है. यह एक सिक्के के आकार का होता है.
- अमेजन वॉटर लिलीः यह अमेजन के जंगलों में पाया जाना जलीय पौधा है. इसके पत्ते का आकार इतना बड़ा होता है कि एक छोटा इंसान इस पर आराम से बैठ जाए.
- कोईलकैंथः 407 मिलियन साल पुराना यह जलीय जीव धरती की सबसे पुरानी प्रजाति है.
- डीप केव स्प्रिंगटेलः यह सबसे गहरी गुफाओं में रहने वाली कीड़ा है.
22 अप्रैल को ही विश्व पृथ्वी दिवस मनाए जाने के पीछे अमेरिकी सीनेटर गेलार्ड नेल्सन (Senator Gaylord Nelson) रहे हैं. वे पर्यावरण को लेकर चिंतित रहते थे और लोगों में जागरूकता जगाने के लिए कोई राह बनाने के प्रयास करते रहते थे.