Krishnakumar Kunnath ‘KK’ Google Doodle: गूगल मना रहा है बहुमुखी गायक केके की विरासत का जश्न, समर्पित किया ये खास डूडल
केके गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Krishnakumar Kunnath ‘KK’ Google Doodle: तकनीकी दिग्गज गूगल (Google Doodle) आज दिवंगत सिंगर के.के. (KK) यानी कृष्णकुमार कुन्नथ (Krishnakumar Kunnath) का जन्मदिन मना रहा है. गूगल ने सिंगर केके को एक खास एनिमेटेड डूडल के जरिए श्रद्धांजलि अर्पित की है. सन 1996 में आज ही के दिन केके ने फिल्म 'माचिस' के 'छोड़ आए हम' गाने से प्लेबैक सिंगर के तौर पर अपनी शुरुआत की और कई गानों को अपनी आवाज दी, जिसे पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा. केके का जन्म 23 अगस्त 1968 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से पढ़ाई की और संगीत के प्रति पूरी तरह समर्पित होने से पहले शुरुआत में मार्केटिंग में काम किया.

सन 1994 में उन्होंने जाने-माने भारतीय कलाकारों को एक डेमो टेप भेजा, जिसके परिणामस्वरूप व्यावसायिक जिंगल में उनका पहला प्रदर्शन हुआ. केके की हिंदी सिनेमा में आधिकारिक एंट्री सन 1999 में 'हम दिल दे चुके सनम' के गाने "तड़प-तड़प" से हुई. उसी वर्ष उन्होंने अपना पहला एल्बम ‘पाल’ रिलीज किया, जिसमें हिट गाने थे. इन गानों की वजह से वे सुर्खियों में आ गए. यह भी पढ़ें: Popcorn Game Google Doodle: क्लासिक पॉपकॉर्न का जश्न मना रहा है गूगल, डूडल के जरिए समर्पित किया यह इंटरैक्टिव गेम

इन वर्षों में केके ने 11 भाषाओं में लगभग 3,500 जिंगल रिकॉर्ड करके उल्लेखनीय सफलता हासिल की. उनकी बहुमुखी प्रतिभा और मनमोहक आवाज ने उन्हें भारतीय सिनेमा में एक लोकप्रिय कलाकार बना दिया. अपने प्रभावशाली तीन दशक के करियर में उन्होंने हिंदी में 500 से अधिक गाने और तेलुगु, बंगाली, कन्नड़ और मलयालम में 200 से अधिक गाने गाए.

गौरतलब है कि सिंगर केके का निधन 53 साल की उम्र में 31 मई 2022 को कोलकाता में हुआ था. रिपोर्ट में बताया गया था कि उनकी बाईं मुख्य कोरोनरी धमनी के साथ अन्य उप-धमनियों में रुकावटें आ गई थीं, जिसके कारण लाइव शो में उनका ब्लड फ्लो थम गया और उनके हृदय की गति रुक गई. पोस्टमार्टम के बाद डॉक्टरों ने बताया था कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने के कारण हुई.