Flipkart का बड़ा धमाका, एमेजॉन के प्राइम वीडियो जैसी सर्विस देने की तैयारी में कंपनी
प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: मौजूदा समय में कंपनियां एक दूसरे को टक्कर देने की होड़ में हैं. ऐसा ही कुल ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट (Flipkart) को लेकर खबर है. जो अब यह कंपनी एमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) वीडियो को टक्कर देने की तैयारी में है. खबरों की माने तो फ्लिपकार्ट इस साल दिवाली से पहले फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग लॉन्च करने वाली है. जैसे एमेजॉन प्राइम वीडियो इसके प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री है. ठीक उसी तरह फ्लिपकार्ट का प्लस प्रीमियम वीडियो भी प्लस के सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री होगा. लोगों के जानकारी के लिए बता दें कि भारत का वीडियो स्ट्रीमिंग इंडस्ट्री 4462 करोड़ रुपए की है.

फ्लिपकार्ट प्लस में सिर्फ एक ही खास बात है कि इसमें वीडियो के साथ म्यूजिक की सर्विस भी मिलेगी. वॉलमार्ट की सब्सिडियरी फ्लिपकार्ट ऐसे समय में वीडियो सर्विस लॉन्च कर रहा है जब एमेजॉन इंडिया में अपने एंटरटेनमेंट ऑफरिंग को डबल कर रहा है. इसमें कई ओरिजनल और एक्सक्लूसिव ऑफर हैं. आपको बता दें कि फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन शापिंग करते हुए क्वाइन मिलते हैं. अगर आपके पास 300 सुपर क्वाइन हैं तो आपको फ्लिपकार्ट प्लस की सर्विस फ्री मिल सकती है. यह भी पढ़े: Watch Video: अश्विन की ‘Mankading’ का याद दिला रहा है फ्लिपकार्ट का यह बंपर ऑफर ऐड वीडियो

बता दें कि फ्लिपकार्ट (Flipkart) भारत की एक ई-कॉमर्स कम्पनी है. इसका मुख्यालय बंगलौर में स्थित है. इसकी स्थापना सन् 2007 में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली के स्नातक सचिन बंसल और बिनी बंसल द्वारा की गई थी. मूलतः पुस्तकों की ऑनलाइन खरीद-बिक्री लिए बनी यह वेबसाइट अब अपने ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और अन्य वस्तुएं खरीदने का विकल्प भी देती है. फ्लिपकार्ट पर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-गिफ्ट वाउचर और सुपुर्दगी पर नकद अदायगी (कैश ऑन डिलीवरी) के ज़रिये भुगतान किया जा सकता है.