नई दिल्ली, 17 सितंबर. सोशल मीडिया साइट फेसबुक EssilorLuxottica कंपनी के साथ मिलकर स्मार्ट ग्लास बनाने जा रही है. इसकी जानकारी फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Facebook CEO Mark Zuckerberg) ने दी. यह कंपनी ओकली, रे-बैन, अरमानी जैसे चश्मे बनाती है.
फेसबुक के सीईओ ने बुधवार को जानकारी दी कि अभी हमारे पास कोई प्रोडक्ट नहीं है दिखाने के लिए है. लेकिन मैं यह साझा करने के लिए उत्साहित हूं कि हमने अगले साल एक स्मार्ट ग्लास लॉन्च करने जा रहा है. साथ ही प्रोडक्ट नाम, फीचर्स दाम से जुड़ी जानकारी साल 2021 के लॉन्च से पहले कंपनी की तरफ से साझा की जाएगी यह भी पढ़ें-फेसबुक लाइव में शारीरिक रूप से अक्षम लोगों के लिए AI ऑटोमेटेड कैप्शन की सुविधा उपलब्ध
IANS का ट्वीट-
#Facebook (@Facebook) CEO #MarkZuckerberg has announced that the company would launch a pair of smart glasses next year in partnership with EssilorLuxottica, the makers of eyewear from Oakley and Ray-Ban to Armani, Versace and more.
Photo: IANS (File) pic.twitter.com/rM3oCfayTn
— IANS Tweets (@ians_india) September 17, 2020
फेसबुक रियलिटी लैब्स के उपाध्यक्ष एंड्रयू बोसवर्थ ने कहा कि हम उपकरणों की खोज करने के बारे में उत्साहित है जो लोगों को उनके निकटतम लोगों के साथ जुड़ने के बेहतर सुविधा प्रदान करे.