अमेरिका और यूरोप के कई फेसबुक उपयोगकर्ताओं ने मंगलवार को मैसेंजर के काम नहीं करने की शिकायत की। डिजिटल वर्ल्ड में हुई रुकावटों को देखने वाले एक पोर्टल 'डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम' के अनुसार, मंगलवार को हजारों की संख्या में फेसबुक मैसेंजर अपने मैसेज नही देख पा रहे थे, लॉग इन नहीं कर पा रहे थे और सर्वर से कनेक्ट नहीं कर पा रहे थे.
यह रुकावट आधीरात के बाद शुरू हुई और कुछ घंटों तक रहीं लेकिन बाद में सेवा बहाल हो गई.
फेसबुक ने फिलहाल इस रुकावट का कारण नहीं बताया है. फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, "फेसबुक आमतौर पर विश्वसनीय है, लेकिन हाल ही में कुछ ज्यादा ही रुकावटें हुईं हैं. इसमें अकेले सितंबर में ही चार बार रुकावट आई थी.
यह भी पढ़ें:- WhatsApp Stickers: आईफोन यूजर्स के लिए बुरी खबर, एप्पल ने डिलीट किया स्टिकर App
यह समस्या फेसबुक द्वारा मैसेंजर को अपडेट करने के अगले दिन ही आ गई है। अपडेटेड मैसेंजर के अनुसार, मैसेज को सेंड करने के 10 मिनट के अंदर चैट थ्रैड्स से डिलीट किया जा सकता है. फेसबुक मैसेंजर के 1.3 अरब से अधिक यूजर्स हैं.