फेसबुक (Facebook), इंस्टाग्राम (Instagram) और व्हाट्सएप (WhatsApp) बुधवार को करीब आधे घंटे से ज्यादा समय तक डाउन (Down) रहे. जानकारी के मुताबिक, भारत, अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के कई देशों मे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप डाउन रहे. इस दौरान यूजर्स को इन एप्स को इस्तेमाल करने में परेशानी आ रही थी. कई यूजर्स के फेसबुक अकाउंट नहीं खुल रहे तो कुछ को लाइक और कमेंट करने में दिक्कत आ रही थी. इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी यूजर्स को परेशानी आ रही थी.
यूजर्स ने इसे लेकर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर इसकी शिकायत की. ट्विटर पर यूजर्स ने बताया कि वे न तो तस्वीरें अपलोड कर पा रहे हैं, न ही पहले से मौजूद तस्वीरों को बदल पा रहे हैं. कुछ यूजर्स ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किए हैं जिसमें कंपनी की ओर एक नोटिफिकेशन में लिखा नजर आ रहा है कि मेनटेनेंस के चलते फेसबुक फिलहाल डाउन है. कुछ ही मिनटों यह ठीक हो जाएगा. यह भी पढ़ें- Google की ईमेल सर्विस Gmail और Google Drive डाउन, करोडों यूजर्स परेशान
Lol we all come to twitter when Facebook and Instagram are down #TheShade 🤣
— YOBi (@ThisIsYOBi) March 13, 2019
Facebook is down, Instagram is down, yet Twitter is the only one staying strong & always having our backs 👊🏻😂 #Facebook
— 𝐊𝐄𝐋𝐒𝐄𝐘 𝐄𝐋𝐈𝐒𝐀𝐁𝐄𝐓𝐇 𝐒𝐇𝐎𝐑𝐓 ♡ (@Kelseyyy_17) March 13, 2019
LATEST: #Facebook, #Instagram, and #WhatsApp reportedly down for users Worldwide.
— Abbas Muhammad (@abbas_chelsea) March 13, 2019
गौरतलब है कि गूगल की पॉप्युलर ईमेल सर्विस जीमेल भी बुधवार सुबह में डाउन रही. इस दौरान जीमेल अकाउंट वाले यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. जीमेलl अकाउंट पर ईमेल रिसीव नहीं हो रहे थे. साथ ही लोगों को Gtalk पर चैट करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा ता. जीमेल पर अटैच्ड चीजें भी डाउनलोड नहीं हो रही थी. यूजर इससे काफी परेशान हो गए थे. साथ ही Google Drive भी नहीं चल रहा था. हालांकि बाद में गूगल ने दुनिया भर के उपयोगकर्ताओं द्वारा जीमेल और अन्य सेवाओं में बाधा आने की समस्याओं की शिकायत किए जाने पर माफी मांगी.