26 अप्रैल: टेस्ला कंपनी (Tesla Company) के प्रमुख एलन मस्क (Elon Musk) और ट्विटर (Twitter) के बीच सोमवार को डील फाइनल हो गयी. जानकारी के अनुसार मस्क ट्विटर को 44 अरब डॉलर (लगभग 3,36,927 करोड़ रुपये) (44 billion Dollars) में खरीद रहे हैं. उनके इस फैसले पर दुनिया की कई बड़ी हस्तियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. Elon Musk Acquires Twitter: एलन मस्क ने करीब 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने का सौदा किया
Twitter के CEO पराग अग्रवाल ने क्या कहा ?
ट्विटर कंपनी के सीईओ (CEO) पराग अग्रवाल (Parag Agarwal) का कहना है कि अरबपति एलन मस्क के तहत निजी तौर पर ली जाने वाली डील के बाद सोशल मीडिया फर्म का भविष्य अनिश्चित है. पराग ने बयान जारी कर अपनी टीम की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि ट्विटर का एक उद्देश्य और प्रासंगिकता है जो पूरी दुनिया को प्रभावित करती है. मुझे अपनी टीम पर गर्व है.
Twitter has a purpose and relevance that impacts the entire world. Deeply proud of our teams and inspired by the work that has never been more important. https://t.co/5iNTtJoEHf
— Parag Agrawal (@paraga) April 25, 2022
दुनिया के दूसरे नंबर के अरबपति ने दी प्रतिक्रिया
अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos) अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि "एलन मस्क के लिए चीन दुनिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक वाहन बाजार है. टेस्ला ने एक विदेशी कारखाना यहां स्थापित किया है. 2009 से ट्विटर पर चीन के प्रतिबंध ने पहले सुनिश्चित किया था कि चीनी सरकार का माइक्रोब्लॉगिंग साइट पर व्यावहारिक रूप से कोई नियंत्रण नहीं था.
But we’ll see. Musk is extremely good at navigating this kind of complexity.
— Jeff Bezos (@JeffBezos) April 26, 2022
बेजोस ने अपने ट्वीट में लिखा, "दिलचस्प सवाल. क्या चीनी सरकार ने टाउन स्क्वायर पर थोड़ा सा लाभ उठाया?" चीन को टेस्ला और ट्विटर दोनों में भूमिका निभानी होगी. "इस सवाल का मेरा अपना जवाब शायद नहीं है. इस संबंध में अधिक संभावित परिणाम टेस्ला के लिए चीन में जटिलता है, न कि ट्विटर पर सेंसरशिप." उन्होंने आगे कहा." मस्क के ट्विटर खरीदने का कदम उन्हें सबसे प्रभावशाली सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक पर व्यक्तिगत नियंत्रण प्रदान करेगा.
Elon’s goal of creating a platform that is “maximally trusted and broadly inclusive” is the right one. This is also @paraga’s goal, and why I chose him. Thank you both for getting the company out of an impossible situation. This is the right path...I believe it with all my heart.
— jack⚡️ (@jack) April 26, 2022
ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी ने कही ये बात
मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद ट्विटर के सह-संस्थापक जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने कहा "अगर कंपनी के सपने को कोई पूरा कर सकता है तो वह मस्क हैं. मुझे उनके मिशन पर पूरा भरोसा है. डोर्सी ने कहा "ट्विटर पर वॉल स्ट्रीट का कब्जा हो गया था और ऐड मॉडल इसपर हावी हो गया था. वॉल स्ट्रीट के चंगुल से बचाने के लिए उठाया गया यह पहला कदम है. मस्क का मिशन ट्विटर को सबसे भरोसेमंद और ओपन मंच बनाना है. यह एक सही लक्ष्य है.