Earth Day 2021 Google Doodle: पृथ्वी दिवस के मौके पर गूगल ने वीडियो डूडल के जरिए दिया ये स्पेशल मैसेज
पृथ्वी दिवस पर गूगल ने बनाया खास डूडल (Photo Credits: Google)

Earth Day 2021 Google Doodle: दुनियाभर में 22 अप्रैल को पृथ्वी दिवस यानी अर्थ डे (Earth Day) मनाया जाता है. दरअसल, पर्यावरण (Environment) के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के मकसद से यह दिवस मनाया जाता है. पृथ्वी दिवस हर साल विशेष होता है. ऐसे में सर्च इंजन गूगल (Google) ने भी पृथ्वी दिवस को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट करने के लिए एक स्पेशल डूडल बनाया है. पृथ्वी दिवस 2021 पर गूगल द्वारा बनाया गया डूडल (Doodle) इस बात पर प्रकाश डालता है कि कैसे हर कोई एक उज्जवल भविष्य के लिए बीज लगा सकता है- एक समय में एक पौधा लगाकर! पृथ्वी दिवस के मौके पर गूगल ने कहा कि जिस ग्रह (Planet) को हम घर कहते हैं, वह जीवन का पोषण करता है और आश्चर्य को प्रेरित करता है. हमारा पर्यावरण हमें बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत करता है और बदले में हमें भी कुछ करने के लिए कहता है. यह भी पढ़ें- प्रियजनों को दें पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएं, भेजें ये शानदार GIF Greetings, WhatsApp Stickers, Facebook Messages और एचडी वॉलपेपर्स.

आज के गूगल डूडल वीडियो में प्राकृतिक आवास (Natural Habitats) के भीतर लगाए जाने वाले विभिन्न प्रकार के पेड़ों को दिखाया गया है, जो कई तरीकों में से एक जिसके जरिए हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को स्वस्थ रख सकते हैं. पृथ्वी दिवस के अवसर पर गूगल ने अपने संदेश में कहा कि यह दिन एक रिमाइंडर की तरह है जो हमें याद दिलाता है कि हर कोई एक बेहतर ग्रह के लिए योगदान कर सकता है.

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि पहली बार पृथ्वी दिवस साल 1970 में मनाया गया था. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जुलियन कोनिग द्वारा साल 1969 में इस आंदोलन को पृथ्वी दिवस यानी अर्थ डे नाम दिया गया था और इस दिवस को मनाने के लिए 22 अप्रैल की तारीख चुनी गई. दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी अभी भी तबाही मचा रही है और इस बीच पृथ्वी दिवस की 51वीं वर्षगांठ भी मनाई जा रही है और इस साल अर्थ डे का थीम 'Restore Our Earth' रखा गया है.