क्या चीन के AI मॉडल DeepSeek ने चुराया डेटा? माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI ने शुरु की जांच

अमेरिकी टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट और OpenAI, चीन स्थित AI कंपनी DeepSeek पर नजर गड़ाए हुए हैं. ब्लूमबर्ग की एक खबर के मुताबिक, दोनों कंपनियां यह पता लगा रही हैं कि क्या DeepSeek से जुड़े एक समूह ने OpenAI के तकनीकी डेटा को "अनधिकृत तरीके" से एक्सेस किया है. सूत्रों का दावा है कि माइक्रोसॉफ्ट के सुरक्षा शोधकर्ताओं ने पिछले कुछ महीनों में DeepSeek से संबंधित व्यक्तियों पर OpenAI के API (एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस) के जरिए बड़ी मात्रा में डेटा निकालने की गतिविधि देखी.

क्या हुआ था? 

OpenAI का API डेवलपर्स को भुगतान करके उनके AI मॉडल्स को अपने सिस्टम में इंटीग्रेट करने की सुविधा देता है. माइक्रोसॉफ्ट के सूत्रों के अनुसार, यह घटना पिछले साल के अंत में सामने आई, जब उनकी टीम ने संदिग्ध API एक्टिविटी पकड़ी. हालांकि, अभी तक माइक्रोसॉफ्ट, OpenAI या DeepSeek की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

DeepSeek क्या है? 

DeepSeek चीन की उभरती हुई AI कंपनियों में शामिल है, जो जेनरेटिव AI और डेटा एनालिटिक्स के क्षेत्र में काम कर रही है. चीन के AI सेक्टर में इसकी बढ़ती पहुंच को लेकर पश्चिमी देश पहले से सतर्क हैं.

यह मामला अमेरिका और चीन के बीच टेक्नोलॉजी और AI को लेकर चल रही प्रतिस्पर्धा की एक नई कड़ी है. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि AI डेटा चोरी और एस्पियोनाज के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं. एक्सपर्ट्स के अनुसार, "यदि यह आरोप सही साबित होता है, तो यह अंतरराष्ट्रीय डेटा नियमों का गंभीर उल्लंघन होगा."

फिलहाल जांच के नतीजों का इंतजार है. अमेरिकी प्रशासन पहले ही चीन पर AI और क्लाउड कंप्यूटिंग सेक्टर में 'अनफेयर प्रैक्टिसेज' का आरोप लगा चुका है. ऐसे में, इस मामले में कूटनीतिक तनाव बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है.