गूगल ने आज सोमवार को उत्तरी गोलार्ध (Northern Hemisphere) में आज होने वाली दो ग्रहों की शीतकालीन संक्रांति का डूडल बनाया है. आज 21 दिसंबर को उत्तरी गोलार्ध में शीतकालीन संक्रांति की खगोलीय घटना घटेगी. सोमवार 21 दिसंबर 2020 की रात सबसे लंबी रात होगी. इस रात "महान संयुग्म" (Great Conjuction) के रूप में जाना जाने वाला एक अविश्वसनीय खगोलीय घटना देखी जा सकती है. गूगल द्वारा बनाए गए डूडल में शनि और बृहस्पति दोनों एक दूसरे से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जो रात के आकाश में हमारे सौर मंडल के दो सबसे बड़े ग्रह हैं. बृहस्पति और शनि के दुर्लभ मिलन की घटना लगभग 800 साल बाद होने जा रही है.
हालांकि, खगोलवैज्ञानिकों का कहना है कि अंतरिक्ष में बृहस्पति और शनि वास्तव में एक-दूसरे से करोड़ों किलोमीटर दूर होंगे लेकिन धरती से देखने पर अपनी विशिष्ट स्थिति के कारण वे एक-दूसरे के अत्यंत समीप दिखाई देंगे. दोनों ग्रहों के मिलन के इस घटनाक्रम को महा-संयोजन (ग्रेट कंजक्शन) कहा जा रहा है. यह जोड़ी एक लंबे तारे या फिर दोहरे ग्रह की तरह दिखाई देगी. यह भी पढ़ें: Earth Day Google Doodle: पृथ्वी दिवस 2020 सेलिब्रेट कर रहा है गूगल, खास डूडल में मधुमक्खी के जरिए दर्शाया धरती पर छोटे जीव का महत्व
इस खगोलीय घटना को चिन्हित करने के लिए Google ने नासा के साथ मिलकर यह एनिमेटेड डूडल को तैयार किया है, जिसमें शनि और बृहस्पति को कार्टून के रूप में दिखाया गया है, जो एक दूसरे को हाईफाई देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
दो ग्रहों की शीतकालीन संक्रांति तब घटती है जब सूर्य उत्तरी गोलार्ध में आकाश में अपने सबसे निचले बिंदु पर दिखाई देता है. यह घटना तब भी घटती है जब सूर्य मकर रेखा के ऊपर स्थित पृथ्वी के सबसे दूर दक्षिणी बिंदु पर दिखाई देता है. सोमवार की संक्रांति सूर्य से पृथ्वी की बदलती दूरी के कारण होगा.