Earth Day Google Doodle: पृथ्वी दिवस 2020 सेलिब्रेट कर रहा है गूगल, खास डूडल में मधुमक्खी के जरिए दर्शाया धरती पर छोटे जीव का महत्व
पृथ्वी दिवस 2020 गूगल डूडल (Photo Credits: Google)

Earth Day 2020 Google Doodle: सर्च इंजिन गूगल (Google) आज पृथ्वी दिवस यानी अर्थ डे (Earth Day 2020) को बेहद खास अंदाज में सेलिब्रेट कर रहा है. दरअसल, पर्यावरण (Environment) के प्रति आम लोगों में जागरूकता पैदा करने के मकसद से हर साल 22 अप्रैल को पूरे विश्व में अर्थ डे यानी पृथ्वी दिवस (Earth Day) मनाया जाता है. इस साल पृथ्वी दिवस के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष में गूगल ने एक खास डूडल बनाया है. पृथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ पर गूगल ने पृथ्वी के छोटे और महत्वपूर्ण जीव मधुमक्खियों (Honeybees) को अपना डूडल समर्पित किया है. इस डूडल में एक मधुमक्खी (Honeybee) के साथ प्ले ऑप्शन बटन है, जिस पर क्लिक करते ही एक छोटा सा वीडियो चलने लगता है, जो पृथ्वी पर मधुमक्खी जैसे छोटे जीव के महत्व को उजागर करता है.

दरअसल, मधुमक्खियां परागण की विधि के जरिए दुनिया की फसलों में दो-तिहाई योगदान देती हैं. इसके साथ ही इस डूडल में दिखाया गया है कि कैसे मधुमक्खियां फूलों पर बैठती हैं और फूल खिल जाते हैं. ये मधुमक्खियां पर्यावरण को हरा-भरा रखने के साथ जीवन को आगे बढ़ाने में मदद करती हैं और प्रकृति के बीच संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. यह भी पढ़ें: Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: गूगल ने कहा तमाम कोरोना योद्धाओं को थैंक यू, कोरोना वायरस हेल्पर्स को समर्पित किया ये खास डूडल

बता दें कि पहली बार पृथ्वी दिवस साल 1970 में मनाया गया था. पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जुलियन कोनिग द्वारा साल 1969 में इस आंदोलन को पृथ्वी दिवस यानी अर्थ डे नाम दिया गया था और इस दिवस को मनाने के लिए 22 अप्रैल की तारीख चुनी गई. इस साल दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी से मची तबाही के बीच पृथ्वी दिवस की 50वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है और इस साल अर्थ डे का थीम 'क्लाइमेट एक्शन' रखा गया है. यह भी पढ़ें: Thank You Coronavirus Helpers Google Doodle: गूगल ने फूड सर्विस वर्कर्स का जताया आभार, खास डूडल के जरिए कहा थैंक यू

गौरतलब है कि हम जो भी फल, सब्जियां या अनाज खाते हैं, उन्हें उगाने के लिए मिट्टी, पानी और धूप के अलावा परागण प्रक्रिया की आवश्यकता होती है. दुनिया की करीब 30 फीसदी फसलें परागण प्रक्रिया पर निर्भर हैं और करीब 90 फीसदी पेड़-पौधों के लिए भी परागरण प्रक्रिया की जरूरत होती है और मधुमक्खियां ही परागण की प्रक्रिया में सबसे अहम भूमिका निभाती हैं, इसलिए मधुमक्खियों का संरक्षण करना बेहद जरूरी है. ये मधुमक्खियां प्रकृति और मानव जीवन के बीच संतुलन बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, इसलिए गूगल ने पृथ्वी दिवस पर खास डूडल के जरिए इसके महत्व को दर्शाने की अद्भुत कोशिश की है.