⚡Suzuki Motor के पूर्व चेयरमैन Osamu Suzuki का 94 साल की उम्र में निधन
By Shivaji Mishra
जापान की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी सुजुकी मोटर के पूर्व चेयरमैन ओसामु सुजुकी का निधन हो गया. 94 वर्षीय ओसामु लंबे वक्त से लिंफोमा (रक्त कैंसर) से पीड़ित थे. वह अपने पीछे अपनी पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं.