
BSNL Holi Dhamaka: होली 2025 के मौके पर BSNL ने अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ऑफर की घोषणा की है. सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अपने ₹1499 वाले रिचार्ज प्लान पर 29 दिन की एक्स्ट्रा वैलिडिटी देने का ऐलान किया है. यह ऑफर 1 मार्च से 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगा. BSNL का यह प्लान पहले भी ग्राहकों के बीच लोकप्रिय था, लेकिन अब इस खास ऑफर के तहत इस प्लान की कुल वैलिडिटी 365 दिन यानी पूरे एक साल की हो गई है.
इस प्लान में ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग, 24GB हाई-स्पीड डेटा और हर दिन 100 SMS मिलेंगे.
BSNL का होली धमाका ऑफर
Holi celebrations just got bigger with BSNL’s Holi Dhamaka Offer!
For just ₹1499, enjoy 365 days (29 Days extra) of uninterrupted connectivity—because celebrations should never be cut short!
BSNL’s long-term offer that keeps you connected beyond the festival!
Offer valid for… pic.twitter.com/Bd6wlVMgon
— BSNL India (@BSNLCorporate) March 10, 2025
इससे पहले BSNL ने ₹2399 वाले प्लान पर भी वैलिडिटी एक्सटेंशन ऑफर किया था, जिससे ग्राहकों को ज्यादा दिनों तक बेहतरीन सर्विस का फायदा मिला था. अब ₹1499 वाले प्लान पर भी यह ऑफर मिलने से BSNL यूजर्स को बड़ी राहत मिलेगी.
BSNL ₹1499 रिचार्ज प्लान के फायदे
- 365 दिन की वैलिडिटी (होली ऑफर के तहत 29 दिन एक्स्ट्रा)
- अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग
- 24GB डेटा
- हर दिन 100 SMS
31 मार्च 2025 तक उपलब्ध रहेगा ऑफर
यह ऑफर सिर्फ 31 मार्च 2025 तक ही उपलब्ध रहेगा, इसलिए BSNL ग्राहक इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं. अगर आप लंबे समय के लिए सस्ता और बढ़िया रिचार्ज प्लान लेना चाहते हैं, तो BSNL का यह ऑफर आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
BSNL समय-समय पर ऐसे ही ऑफर्स लाकर अपने ग्राहकों को खुश करता रहता है. इस होली स्पेशल ऑफर से BSNL यूजर्स को सालभर कनेक्टिविटी की टेंशन नहीं रहेगी. अगर आप भी BSNL के ग्राहक हैं, तो इस ऑफर का लाभ उठाना न भूलें!