BSNL बंपर ऑफर अब 30 अप्रैल तक होगा उपलब्ध, आज ही करें रिचार्ज
सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (Photo Credit- File)

सरकारी टेलिकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) यानी कि भारत संचार निगम लिमिटेड (Bharat Sanchar Nigam Limited) ने अपने 'बंपर ऑफर' की समय वैधता को एक बार फिर बढ़ाने का फैसला लिया है. जी हां, अब इस ऑफर का लाभ 30 अप्रैल 2019 तक उठाया जा सकेगा. इतना ही नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब इस ऑफर के तहत यूजर्स को प्रतिदिन अतिरिक्त 2.1 की जगह 2.2 जीबी डेटा मिलेगा. गौरतलब है कि बीएसएनएल ने पिछले साल के सितंबर महीने में बंपर ऑफर की पेशकश की थी.

जानिए क्या है ऑफर?

टेलिकॉम कंपनी अब अपने यूजर्स को 186 रुपये वाले प्लान के साथ अधिकतम 3.2 जीबी डेटा, 429 रुपये और 999 रुपये वाले के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डेटा देगी. बताया जा रहा है कि 485 रुपये और 666 रुपये वाला प्लान प्रतिदिन 3.7 जीबी डेटा, 1,699 रुपये वाले प्लान के साथ 4.2 जीबी डेटा और अंत में बात कंपनी के 2,099 रुपये वाले प्लान की. 2,099 रुपये वाले प्लान के साथ प्रतिदिन 6.2 जीबी डेटा दिया जाएगा. बीएसएनएल के इस कदम को जियो को टक्कर दने वाले कदम के तौर पर भी देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें: BSNL यूनियन का केंद्र पर आरोप, कहा- JIO का संरक्षण कर रही है सरकार, तीन दिसंबर से हड़ताल की घोषणा

वैसे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कंपनी ने इस रीचार्ज की वैधता में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया है. 186 रुपये वाला प्लान 28 दिनों, 429 रुपये वाला प्लान 81 दिनों, 485 रुपये वाला प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आते हैं. BSNL का 1,699 रुपये और 2,099 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आ रहा है. 999 रुपये वाला प्लान 181 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा.

कंपनी ने की वैधता को बढ़ाने की पुष्टि

आपको बता दें कि बीएसएनएल का यह धमाकेदार ऑफर 186 रुपये से 2,099 रुपये तक के रीचार्ज प्लान के लिए वैध है. कंपनी ने पिछले साल के नंवबर महीने में 1,699 रुपये और 2,099 रुपये वाले दो प्लान को भी बंपर ऑफर के साथ जोड़ दिया था. गौरतलब है कि बीएसएनएल की आधिकारिक वेबसाइट पर बंपर ऑफर की वैधता को बढ़ाने की पुष्टि की गई है. बंपर ऑफर पहले 31 जनवरी तक वैध था. 186 रुपये, 429 रुपये, 485 रुपये, 666 रुपये, 999 रुपये, 1,699 रुपये और 2,099 रुपये वाले प्लान पर ही टेलीकाॅम कंपनी बीएसएनएल बंपर ऑफर का लाभ दिया जाएगा.